शौर्य एवं श्रद्धा की देवी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती मनाई गई

*शौर्य एवं श्रद्धा की देवी अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती मनाई गई*
गोरखपुर – कर्मयोगिनी गडरिया समाज की कुल आराध्य महान शिवभक्त हिंदुत्व की पुनरोध्यारक पुण्य श्लोक लोक माता देवी अहिल्या बाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती जनपद गोरखपुर में एक मात्र स्थापित मूर्ति स्थल जैतपुर रोड खनिमपुर ( फोर लेन अंडर पास के समीप) में बड़े ही भव्य एवं हर्षोल्लास के साथ विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पाल समाज विचार मंच ( पी एस वी एम) एवं अखिल भारतीय पाल महा सभा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान सभा सहजनवा के लोकप्रिय विधायक प्रदीप शुक्ला जी रहे,। रक्तदानियो/खिलाड़ियों/व हाईस्कूल व इंटरमीडिट की परीक्षा में उत्कृष्ट नंबर पाने वाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट और माता जी का प्रश्नपत्री पत्र और साल देकर विधायक ने सम्मानित किया कार्यक्रम का प्रारंभ लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी की माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से केडी चौधरी के द्वारा शुरू किया गया । तदोपरान्त योगाभ्यास डाक्टर जयहिंद पाल जी के नेतृत्व में हुआ ,निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा प्राप्त किया एवं रक्त दान शिविर में समाज के 20 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया ।इस कार्यक्रम के आयोजन में पाल समाज विचार मंच एवं अखिल भारतीय पाल महा सभा के के जनार्दन पाल धर्मेंद्र पाल विनोद पाल, श्याम पाल विजय पाल विमलेश पाल, जयप्रकाश पाल ,बलवंत पाल, नागेंद्र पाल, शैलेंद्र पाल, गुड्डू डॉ. सत्येन्द्र पाल, डॉ. एच.पाल डॉ., वाई पाल ,डॉ. जय हिंद पाल ,एवं रामजन्म पाल का विशेष योगदान रहा। उक्त कार्यक्रम उपरान्त चंद्रपाल पहलवान ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया
उक्त कार्यक्रम की जानकारी चंद्रपाल पहलवान जिला अध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महा सभा गोरखपुर मोर्चा बांसगांव करहल ने दिए । कार्यक्रम के अन्त में सभी लोगों का आभार व्यक्त किए।