शैक्षिक भ्रमण पर परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने देखी निर्वाण स्थली
शैक्षिक भ्रमण पर परिषदीय विद्यालय के छात्रों ने देखी निर्वाण स्थली!!
संतकबीर नगर – जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के निर्देश पर विकास खंड सेमरियावां और सांथा के परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले दो सौ छात्र छात्राओं ने रविवार खंड शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं ने सबसे पहले रैना पेपर मिल देखा। मिल में कच्चे मॉल के ढेर, बड़ी बड़ी मशीनें, सादा कागज, कॉपी वाले कागज बनते देखे। शिक्षकों व छात्रों ने मिल के अधिकारियों से आवश्यक जानकारी हासिल की। यहां से रूबरू होने के बाद स्कूली छात्रों ने मगहर स्थित कबीर स्थलीय का भ्रमण कर आमी नदी, कबीर समाधि मजार, शोध संस्थान, गुफा, संतकबीर अकेडमी, पुरातत्व विभाग की ओर से मनाये जा रहे विश्व सप्ताह धरोहर के दौरान आयोजित कार्यक्रम व प्रदर्शनी आदि को देखा। इसे लेकर छात्रों में काफी उत्साह रहा। छात्र छात्राएं निर्वाण स्थली से जुड़े सवालो के जवाबों को जानकारों ने दिया और अहम जानकारी हासिल की।
नौनिहालों के भ्रमण टीम के साथ जफीर अली, मनोज कुमार अनिल, फूल चंद, बैरागी, सुहेल अहमद, मो इरफान, विकास कुमार आनंद, राम निहोर, जुनेद अहमद, लक्ष्मी नारायण, विनोद चंद, बाबू लाल शिक्षक सहयोग हेतु मौजूद रहे।
