शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान
हरपुर बुदहट/कटसहरा- गोरखपुर! कटसहरा बाजार में स्थित सावित्री वस्त्रालय के कपड़े की दुकान में बीती रात शॉर्ट शर्किट से आग लग गई, लगी आग में दुकान मालिक अवधेश गुप्ता (सुगवना) का 15 लाख से अधिक का नुकसान हुआ, गनीमत रही कि अगल -बगल कोई जनहानि नही हुई। दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा के नेतृत्व में हरपुर बुदहट पुलिस और ग्राम प्रधान गंगा बेलदार द्वारा सही समय पर जिम्मेदारों की दी गयी सूचना से क्षेत्र में बड़ी घटना होने से बच गयी!