शान से निकला जूलूस ए मोहममदी लोगों ने मनाया जश्न देर शाम तक चला लंगर_ ए _ आम

शान से निकला जूलूस ए मोहममदी लोगों ने मनाया जश्न देर शाम तक चला लंगर_ ए _ आम
शहर और ग्रामीण इलाकों में जुटे अकीदतमंद दुरुद व सलाम पढ़ें सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थें कैमरों से हुई निगरानी
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया, बहराइच
रिसिया के ब्लाक मोड़ चौराहे पर लंगर ए_आम देर शाम तक चलता रहा, जिसमे हजारों लोगो ने शिरकत किया है।
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की यौम ए पैदाइश ईद मिलादुन्नबी पर रिसिया ब्लाक के चौराहे पर जुलूस ए मोहम्मदी के लिए अकीदत मंद इकट्ठा हुए,और अकीदत का नजराना पेश करते हुए परचम के साथ जुलूस को निकाला, जुल्फिकार हैदरी कमेटी रिसिया की अगुवाई में जुलूस देर शाम निकला,जिसका नेतृत्व जुबेर खान कर रहे थे,हाजी महमूद अहमद पूर्व चेयर मैन ने भी शिरकत किया।
उसी चौराहे पर लंगर _ए _आम भी चल रहा था,जिसकी व्यवस्था की देख रेख शकील अहमद अल्पसंख्यक मोर्चा अपना दल एस अध्यक्ष रिसिया
कर रहे थे, जो काफी देर शाम तक चला।
पैगम्बर साहब के जन्म दिवस पर शुक्रवार को ज़श्न ए ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रिसिया कस्बे में एक भव्य जुलूस निकाला गया।
यह जुलूस मौहल्ला आजाद नगर के समी चौराहे से होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर सिसई सलोन मोहल्ला मोहम्मद नगर में बने अंजुमन मदरसा के पास समापन होकर पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर वसीम शेरवानी,दिलशाद अहमद एडवोकेट, मो आरिफ, शकील अहमद, अल्ताफ, अनीस, एहतिशाम, मो शाबान, समीर, आलम ,अनवर सहित मौजूद रहे।