सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसिया मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया… करन वीर सिंह

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 17 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसिया मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया… करन वीर सिंह
स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार के अभियान का आगाज
रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया बहराइच
रिसिया सी एच सी पर आयोजित स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार के अभियान का आगाज के मुख्य अतिथि कुंवर करन वीर सिंह प्रतिनिधि जिला पंचायत अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि संजय जयसवाल, रहे।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि घर परिवार की देखभाल करने वाली नारी यदि स्वस्थ्य रहेगी, तो परिवार को भी मजबूती मिलेगी। इसके बाद सरकार की सभी योजनाओं और प्रधान मंत्री मां मोदी जी के जन्म दिन और सेवा पखवारा को खुशी से मनाने की अपील किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओ की गोद भराई कार्यक्रम संपन्न किया,तथा अन्न प्प्रा सन भी कराया । कार्यक्रम का आयोजन धर्मेंद्र कुमार गौतम अधीक्षक सी एच सी रिसिया ने किया।
इस अवसर डा राजू निगम, राजेन्द्र कुमार बी डी ओ रिसिया, डा मिथलेश, डा जीशान शब्बीर, डा शोएब, महेश अग्रवाल, अजितंजय भारतीय, हेमंत वर्मा,अनुज वर्मा सी डी पी ओ रिसिया अरविंद गुप्ता, प्रेम वर्मा, आदि शामिल रहे।।।