सेन्ट जेवियर्स व माउंट वैली एकेडमी में धुमधाम से मनाया गया बाल दिवस
सेन्ट जेवियर्स व माउंट वैली एकेडमी में धुमधाम से मनाया गया बाल दिवस
मगहर ।नगर पंचायत मगहर में स्थित माउंट वैली एकेडमी व सेन्ट जेवियर्स एकेडमी में बाल दिवस धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान बच्चो के द्वार बाल मेले में खाद्य पदार्थो के अलग अलग स्टाल के साथ विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। जिसका कालेज के प्रबंधक व शिक्षको ने अवलोकन कर छात्रो का उत्साह बढ़ाया।
कस्बे के मोहनलालपुर में स्थित माउंट वैली एकेडमी में बाल मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन एवं भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण व फीता काट कर प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव एवं निदेश अत्रेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा फ़ूड स्टॉल, गेम स्टाल लगाया गया इसके अलावा कविता, भाषण एवं खेल कूद की प्रतियोगिता भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर नितेश श्रीवास्तव, शिक्षक रजनीश, बाबुल्लाह, आनंद, प्रियंका शुक्ला, श्यामलता त्रिपाठी, कंचन, सकीना ,अलीजा, किरण श्रीवास्तव, लक्ष्मी, आराधना, रिया, आदि उपस्थित रही।
