संत आचार्य रामविलास इंटर कालेज मगहर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर
संत आचार्य रामविलास इंटर कालेज मगहर में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता शिविर

आज 10 संत कबीर नगर 10 अक्टूबर 2024 को माननीय जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आचार्य रामविलास इंटर कॉलेज मगर में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर को बात और मुख्य अतीत के रूप में संबोधित कर रहे थे कानून की जानकारी से ही अधिकारों की रक्षा की जा सकती है उक्त बातें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह ने कहीं उन्होंने कहा कि बच्चों को देश दुनिया की खबरों से अपडेट रहने की आवश्यकता है बच्चे ही देश के भविष्य हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संत कबीर नगर के कानून सुविधा जैसे – राष्ट्रीय लोक अदालत, विशेष लोक अदालत, अस्थाई लोक अदालत, मध्यस्थता प्रक्रिया, प्री – लिटिगेशन,नि:शुल्क कानूनी सलाह एव सहायता, गिरफ्तारी स्तर पर सहायता, पीड़ित छतिपूर्ति योजना इत्यादि यौन उत्पीड़न से रोकथाम अधिनियम के बारे में बताते हुए कानून के विभिन्न सिद्धांतों को बताया बच्चों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी दिया गया लीगल एंड डिफेंस काउंसलिंग सिस्टम के के अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए पाक्सो एक्ट के तहत किए गए प्रावधानों के संदर्भ में जानकारी दिया। लोक अदालत के जरिए निस्तारित होने वाले मुकदमों के बारे में बताया इस दौरान मुख्य रूप से विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राकेश सिंह प्रवक्ता दिनेश कुमार रामकुमार मौर्य अजय कुमार गौतम संतोष कुमार रामकुमार वर्मा महेंद्र यादव दिनेश कुमार श्रीवास्तव डॉक्टर अष्टभुजा चौधरी महेश कुमार वीरेंद्र कुमार समेत विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे
