सेक्रेटरी द्वारा प्रताड़ित विकलांग व्यक्ति ने डी0एम0 से लगाई न्याय की गुहार

*सेक्रेटरी द्वारा प्रताड़ित विकलांग व्यक्ति ने डी0एम0 से लगाई न्याय की गुहार*
मामला संत कबीर नगर के ग्राम रामपुर मसौना , ब्लाक सेमरियावां तहसील खलीलाबाद का है । प्रार्थी नन्दलाल पुत्र जगदीश रामपुर मसौना का निवासी है। जो पैरों से विकलांग है नंदलाल को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास मिला था , लेकिन सेक्रेटरी राम मूरत मौर्य के द्वारा नंदलाल की पहली किस्त भी नहीं भेजा गया ,इस पर प्रार्थी ने डी0एम0 से शिकायत किया था, तब सेक्रेटरी राम मूरत मौर्य ने प्रार्थी के खाते में 40000 रुपये भिजवाए, प्रार्थी ने 40000 रूपये से नीव तथा दीवाल खड़ी कर दिया है लेकिन सेक्रेटरी ने दूसरी किस्त के लिए विकलांग व्यक्ति को बार-बार दौड़ा रहा है जिससे परेशान होकर प्रार्थी ने पुनः डी0एम0 के पास शिकायत पत्र लेकर आया और डी0एम0 ने प्रार्थी की फरियाद सुनी और कार्यवाही का दिया आश्वासन। *रिपोर्ट -कैलाश पति मौर्य*