सीडीओ अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित।

0

*सीडीओ अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित।*

  *संत कबीर नगर -* आज दिनांक 23 जनवरी 2025 को मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेेट सभागार में किया गया।

सैनिक बन्धु बैठक प्रारम्भ होने से पहले अमर शहीद नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं समस्त पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं ने नेता जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया तत्पश्चात् जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी महोदय एवं उपस्थित अन्य समस्त अधिकारी/पूर्व सैनिक एवं आश्रित/वीर नारियों का हार्दिक स्वगत, अभिनन्दन किया गया एवं पिछली सैनिक बन्धु की बैठक की समीक्षा भूतपूर्व सैनिक रमाकान्त, कल्याण संयोजक द्वारा की गई ।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद के शहीद सिपाही सत्यवान सिंह, वीर चक्र (मरणोपरान्त) की मूर्ति स्थापना के बारे में, शहीद द्वार, ई0सी0एच0एस0/इम्पैनल्ड अस्पताल, एन0सी0सी0 बटालियन की स्थापना एवं शहीद स्थल हेतु आगणन के प्रोग्रेस के बारे विस्तार से चर्चा की। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय एवं विश्राम गृह के प्रोग्रेस यूपीसिडको के प्रतिनिधि द्वारा विल्डिंग का प्रोग्रेस बताया गया। कलेक्टेªट, संत कबीर नगर हेतु युद्ध टैंक पर चर्चा किया गया । सभागार में उपस्थित समस्त भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को बताया गया कि यदि किसी का ओ.आर.ओ.पी. अभी तक नहीं आया है तो उसे एरियर के रूप में मिल जायेगा। अन्त में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों के द्वारा प्रस्तुत प्रार्थना पत्र पर चर्चा किया गया और उसका निस्तारण जल्द से जल्द होने का आश्वासन दिया गया है ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा पूर्व सैनिकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वासन दिया कि आप लोगों के लिए किसी भी प्रकार की समस्या एवं वेलफेयर से सम्बन्धित है तो हम नियमानुसार मदद् करने के लिए प्रशासन तैयार है और कई भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को इस फोरम के माध्यम से निस्तारण किया गया है।

इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्वत, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, पीडब्लूडी अधिशाषी अभियंता आर0के0 पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिनिधि, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत), सहित जनपद के भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक आश्रित/विधवाएं आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...