सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने जिले में चौथा स्थान लाकर रचा इतिहास।

0

*ग्रामीण प्रतिभाओं ने भी दिखाया दम*

 

*सीबीएसई हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने जिले में चौथा स्थान लाकर रचा इतिहास।*

 

*संत कबीर नगर-* कहते हैं न प्रतिभा किसी की मोहताज़ नहीं होती, और आज वही कर दिखाया है के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने। दिनांक 13 मई 2025, दिन मंगलवार को पूरे देश में सीबीएसई के कक्षा 10वी एवं 12वी के परीक्षा परिणाम घोषित हुए, जिसमें के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी के बच्चों ने जिले में टॉप 10 में जगह बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया। ना कोई संसाधन, न कोई विशेष व्यवस्था, बस जिद थी आसमान को जमीन पर लाने की। वहीं कर दिखाया है कक्षा 10वी की छात्रा जुबैरिया एवं 12वी के छात्र राज शेखर यादव ने। जुबैरिया ने 96 प्रतिशत नंबर लाकर पूरे जिले में दूसरा स्थान हासिल किया वहीं राज शेखर यादव ने साइंस(मैथ्स) वर्ग में 94% नंबर लाकर जिले में चौथा स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि हम विद्यालय में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। विद्यालय के शिक्षक लगातार मेहनत कर रहे हैं, उनकी कठिन तपस्या एवं मेहनत की वजह से आज हमारे विद्यालय के बच्चे जिले में टापर्स लिस्ट में स्थान बनाए हुए हैं। हम छात्रों के हित में सदैव उनके साथ खड़े हैं।

विद्यालय की प्रबंध निदेशिका हर्षिता पांडेय ने आज इन बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हम शिक्षा क्षेत्र में इतिहास लिखने की तरफ अग्रसर हैं। हमारा अगला लक्ष्य उत्तर प्रदेश टॉपर देने की है, जिसके लिए हमारे विद्यालय के शिक्षकगण विशेष तैयारियों में लगे हैं।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीणांचल में हम प्रतिभाओं को निखारने का कार्य कर रहे हैं। आज हमारे विद्यालय के कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। हम अपने विद्यालय के प्रबंध समिति, अध्यापकों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हैं तथा शिक्षा में संस्कार, सुधार एवं अनुशासन परख प्रयोगशाला को आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे।

सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में के०एस० पांडेय पब्लिक एकेडमी, हरिहरपुर के कक्षा 10वी और 12वी के छात्रों ने जिले में लहराया अपना परचम।

कक्षा 12वी के टॉपर्स के नाम क्रमशः राज शेखर यादव 93.4%, प्रवेश कुमार गुप्ता 89.9%, अमोल त्रिपाठी 89.4%, अक्षिता श्रीवास्तव एवं तान्या सिंह 88.8%, सौम्या रंजन 87.4%, अंजली जायसवाल 86.2%, विनीता 85.6%, ऋषभ चौधरी 85%, शिवम कुमार 84.6%, अंशज कुमार 83.2% वही कक्षा 10 में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं के नाम क्रमशः जुबैरिया 95.6%, अमन यादव 89.2%, श्रेयांश दुबे 86%, संघदीप मौर्य 85.8%, सृष्टि 83.8%, आदित्य तिवारी एवं श्रेया सिंह 83.4%, आस्था निगम एवं अंशिका वर्मा 82.8%, आर्या मिश्रा 82.6%, इशिका यादव 81.6%, अनंत राय 80.2% रहे।

इस अवसर पर मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ० अमरेन्द्र भूषण पाण्डेय, प्रबंध निदेशिका हर्षिता पांडेय, प्रधानाचार्य आलोक श्रीवास्तव, अमिताभ पाल, राम भागवत यादव, वरिष्ठ शिक्षक बी०डी० द्विवेदी, योगेंद्र यादव, आदर्श त्रिपाठी, अभिनव रंजन, उत्कर्ष राय, अंकिता श्रीवास्तव, मुस्कान गुप्ता, विनीता, सौम्या, निक्की, मुस्कान, शालू, सरिता त्रिपाठी, संजना, सविता श्रीवास्तव, कविता प्रजापति, अनीता यादव, महिमा, दीपक, अनीता, बबिता, धीरज, सोनू, संतोष आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...