सी0एम0 डैशबोर्ड की ओवरआल रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में मिला 9वां स्थान

सी0एम0 डैशबोर्ड की ओवरआल रैंकिंग में जनपद को प्रदेश में मिला 9वां स्थान
ब्यूरो चीफ दिलशाद अहमद
सफी खान
आज का भारत लाइव
बहराइच 11 जुलाई। जिलाधिकारी मोनिका रानी द्वारा जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की सघन समीक्षा एवं पर्यवेक्षण के फलस्वरूप शासन द्वारा माह जून के लिए जारी की गई सी.एम. डैशबोर्ड की ओवरआल रैंकिंग में जनपद बहराइच को प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि राजस्व, विद्युत, कृषि, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन व उद्योग विभाग द्वारा शत-प्रतिशत अंक अर्जित करने के परिणामस्वरूप ओवर आल रैंकिंग में जिले को 9वां स्थान प्राप्त हुआ है। यदि राजस्व विभाग की बात की जाय तो जनपद को प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। डीएम ने शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विभागों के प्रयासों की सराहना करते हुए इसी स्तर को बनाये रखने के निर्देश दिये हैं। जबकि अपेक्षाकृत कम अंक अर्जित करने वाले विभागों को निर्देश दिया है कि प्रयास कर रैंकिंग में सुधार लाये ताकि भविष्य में जनपद को प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त हो।