सरयू पर बने एमबीडी तटबंध का डीएम ने लिया जायजा

सरयू पर बने एमबीडी तटबंध का डीएम ने लिया जायजा
धनघटा – संतकबीर नगर –धनघटा तहसील क्षेत्र स्थित तुरकौलिया में सरयू नदी पर बने एमबीडी तटबंध का डीएम ने सोमवार को जायजा लिया। डीएम आलोक कुमार ने तुरकौलिया में चल रहे तटबंध मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर मौजूद बाढ़ खण्ड के अधिकारियों को बंधे की सुरक्षा के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
बाढ़ बचाव की तैयारियों को लेकर तुरकौलिया के निकट एमबीडी तटबंध पर चल रहे कार्य तेज कर दिए गए है। तुरकौलिया स्थित तटबंध पर मिट्टी डालने व बोल्डर बिछाने का कार्य किया जा रहा था। बाढ़ खण्ड के अधिकारी तटबंध की सुरक्षा को लेकर सतर्क दिख रहे है।
डीएम आलोक कुमार ने कहा कि नदी का दबाव बढ़ने से पूर्व तटबंध को मजबूत करने के सभी कार्य समय पूर्व पूरा कर लिया जाना चाहिए। कार्य मे किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता अक्षय झा, अवर अभियंता मोहम्मद आरिफ अंसारी, तेज बहादुर सिंह, अर्चना गुप्ता, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।