सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद पर चला बुलडोजर

सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद पर चला बुलडोजर
महराजगंज- नौतनवा तहसील क्षेत्र के ग्राम मोगलहा में 30 वर्ष पूर्व बनी एक मस्जिद को तहसील प्रशासन ने जेसीबी लगाकर ढहा दिया। तहसील प्रशासन ने 15 दिन पूर्व मस्जिद के जिम्मेदारों को लीगल नोटिस देते हुए नवीन परती पर बनी मस्जिद को खुद तोड़ने के निर्देश दिए थे। हालांकि गांव के लोग मस्जिद का कुछ हिस्सा तोड़ भी चुके थे, लेकिन प्रशासन की टीम जब मौके पर पहुंची तो उसे पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया गया।
मोगलहा गांव के हरेयरा बाबा मजार के सामने मौजूद मस्जिद करीब 30 वर्ष पुरानी बताई जा रही है। इसमें गांव के अलावा मजार पर आने-जाने वाले लोग भी मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे। तहसील प्रशासन की जांच में मस्जिद जिस जमीन पर बनाई गई थी, वह नवीन परती की पाई गई। इसके बाद तहसील प्रशासन ने मस्जिद के जिम्मेदारों को नोटिस जारी कर दिया।
तहसील प्रशासन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचा और मस्जिद को पूरी तरह से ध्वस्त करा दिया है। एसडीएम नवीन प्रसाद ने बताया कि जांच के दौरान नवीन परती की जमीन पर मस्जिद निर्माण की बात सामने आने के बाद जिम्मेदारों को नोटिस जारी किया गया था।
समय सीमा के भीतर जिम्मेदार मस्जिद भवन को तोड़ नहीं सके। इसकी वजह से कार्रवाई की गई है।