सरकारी भूमि पर बन रहे इंटरलॉकिंग रोड को दबंगों ने रोका

0

सरकारी भूमि पर बन रहे इंटरलॉकिंग रोड को दबंगों ने रोका

नाराज़ ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

रिपोर्ट:- कैलाश पति मौर्य 

संत कबीर नगर।आज दिनांक 30 जनवरी 2025, नाथनगर ब्लाक के ग्राम चंद्रौटी तहसील धनघटा थाना महुली जनपद संत कबीर नगर, के ग्रामीणो ने दो सगे भाइयों, दयाराम , दयाशंकर पुत्रगण भगवानदास पर आरोप लगाया है कि ग्राम में गोदाम से मुन्नीलाल के खेत तक आने जाने वाले रास्ते पर ग्राम प्रधान द्वारा इंटरलॉकिंग हो रहा था जिसे विपक्षीगण ने रोक दिया और कहा नाली की भूमि है रास्ता नहीं बनने देंगे। ग्राम प्रधान के अनुसार नाली की भूमि काफी चौड़ा होने से उसमे रास्ता और नाली दोनों बन जायेगा जो कि रास्ता बहुत पहले से बना हुआ है उस पर इंटरलॉकिंग हो जाने के बावजूद भी नाली के लिए काफी भूमि बच रही है, विपक्षीगण के आपत्ति के बाद, विभाग राजस्व टीम द्वारा दिनांक:-25/01/2025 को ग्रामीणो की मौजूदगी में गाटा संख्या 342,का राजस्व टीम द्वारा सीमांकन कर चिन्ह लगवा दिया गया। उक्त गाटा संख्या में मौके पर कच्चा रास्ता बना हुआ है। जिसपर आवागमन हो रहा है आख्या प्रेषित भी कर दिया गया है उसके बाद भी, विपक्षियों के द्वारा कार्य में बाधा डालने के विरोध में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सापेक्ष एडीएम को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मुन्नीलाल विश्वकर्मा, मुन्नार प्रसाद,गंगा देवी, संजय व धर्मेंद्र विश्वकर्मा, मुंद्रिका, सीता,राम उजागिर, सुजीत, रामजी, दीपक,शिकनदर, बैजनाथ यादव, जगन्नाथ, रामनाथ, मनोज, अभिषेक, संदीप, समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...