सरकार की ओर से मिले मोबाइल फोन व टैबलेट का करियर निर्माण में सदुपयोग करें छात्र छात्राएं – अजीत सिंह

सरकार की ओर से मिले मोबाइल फोन व टैबलेट का करियर निर्माण में सदुपयोग करें छात्र छात्राएं – अजीत सिंह
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
बहराइच यूपी
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत किसान पीजी कॉलेज में 79 टैबलेट वितरित
बहराइच। शहर के किसान पीजी कॉलेज में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सत्र 2023-24 के पोस्ट ग्रेजुएट छात्र-छात्राओं को 79 टैबलेट वितरित किए गए। इस टैबलेट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कालेज प्रबंध समिति के सदस्य तथा हुजूरपुर के ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह रहे। उन्हीं के हाथों सभी पात्र छात्र छात्राओं को टैबलेट वितरित कराए गए। समारोह में मुख्य अतिथि श्री सिंह ने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की ओर से टैबलेट और मोबाइल फोन उपलब्ध कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य आपके अध्ययन को सुगम बनाना है जिससे आप एक सफल नागरिक बनकर राष्ट्र निर्माण में सरकार को सहयोग प्रदान कर सकें। उन्होंने इस टैबलेट के सदुपयोग का भी आह्वान किया और मोबाइल फोन टैबलेट वितरण योजना के महत्व को समझाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विनय सक्सेना ने की। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और शिक्षा में आधुनिकता लाने के लिए एक बड़ा कदम है।
टैबलेट वितरण के नोडल अधिकारी डॉ. तबरेज़ अनीस ने योजना की रूपरेखा और वितरण प्रक्रिया पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में सरकार का सराहनीय प्रयास है।
कार्यक्रम में मुख्य नियंता डॉ. किशुन बीर और बी.एड. विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. ओम प्रकाश सोनी, डा.राजू निगम, डा. विवेक जायसवाल आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया और उत्साह पूर्वक योजना के तहत टैबलेट प्राप्त किए। छात्रों ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री और कॉलेज प्रबंधन के प्रति आभार व्यक्त किया।