सपा के जिला उपाध्यक्ष ने कराया रोजा इफ्तार
सपा के जिला उपाध्यक्ष ने कराया रोजा इफ्तार
इफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब
देश की खुशहाली भाईचारा बने रहने की मांगी दुआ
संतकबीर नगर- पंचायत मगहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सिराज खान ने रमजान मुबारक मौके पर अपने निज आवास सूती मिल चौराहा पर शनिवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया।
इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिली। जिसमें नगर के संभ्रांत लोगों सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जैसे ही रोजा खोलने का समय हुआ इफ्तार की दुआ के साथ रोजेदारों ने रोजा खोला और देश की खुशहाली,भाई चारा बने रहने की दुआ मांगी। इस मौके पर श्री खान ने कहा कि रमजान माह में रोजेदारों को रोजा इफ्तार कराने पर शबाब मिलता है। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि नुरुज्जमा अंसारी, पूर्व डिप्टी चेयरमैन सभासद अवधेश सिंह, पूर्व प्रथम नगर पंचायत सभासद परवेज अख्तर, सुहेल अख्तर, आमिर कादरी, जगदीश कनौजिया, सत्य प्रकाश वर्मा, पूर्व सभासद असअद, बबलू खां, कदीर खां, नौशाद, आफताब आलम अंसारी, खुर्शीद अहमद सहित बड़ी संख्या में रोजेदारों ने इफ्तार किया ।
