_संविधान दिवस के अवसर पर गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में भव्य कार्यक्रम शिक्षाक एवं छात्र छात्राओं ने ली शपथ

*_संविधान दिवस के अवसर पर गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज में भव्य कार्यक्रम शिक्षाक एवं छात्र छात्राओं ने ली शपथ_*
*_संविधान की मूल भावना के अनुरूप रिसिया के गायत्री विद्यापीठ पी0 जी0 कालेज निरन्तर आगे बढ़ा रहा_*
*संविधान दिवस पर हुआ आयोजन*
*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद बहराइच_*
*_आज का भारत लाइव_*
*_रिसिया बहराइच_*
गायत्री विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय रिसिया में संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यअतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष डॉ० सोहनलाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० दिव्य दर्शन तिवारी ने संविधान दिवस के अवसर पर कहा कि संविधान दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य देश के नागरिकों को संविधान के महत्व और संविधान की स्थापना में प्रारूप समिति के अथक प्रयासों के बारे में शिक्षित करना सबका कर्तव्य हैं। संविधान कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों और नागरिक जिम्मेदारियों को भी परिभाषित करता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ मुकेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा संविधान के पालन से लोकतंत्र मजबूत रहता है। मुख्य वक्ता राजनीति विज्ञान के प्रो डॉ डी आर यादव, ने कहा कि संविधान से पहले भारत में सत्ता का स्वरूप कुछ और था, संविधान के बाद का देश-एक नया भारत बना। इसका सम्मान और पालन करना हर भारतीय का कर्तव्य है क्योंकि इस बारे में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर ने एक चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर संविधान को लागू करने वाले लोग ठीक नहीं रहे तो यह केवल कागजों का पुलिंदा बनकर रह जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सुभाष चंद्र, डॉ राम जनम, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, ई डी पी प्रमुख धर्मेंद्र श्रीवास्तव, शिवम टंडन, रविंद्र श्रीवास्तव, रिखेश्वर प्रसाद, एवं महाविद्यालय की छात्र एवं छात्राएं उपस्थित होकर संविधान की शपथ लिया।