संत कबीर नगर – रिटायर्ड इंस्पेक्टर की उचक्कों ने उड़ाई पेंशन की 40 हजार रुपए।

0

Oplus_16777216

रिटायर्ड इंस्पेक्टर की उचक्कों ने उड़ाई पेंशन की 40 हजार रुपए।

आज के जमाने में दूसरे की मदद करना रिटायर्ड इंस्पेक्टर को पड़ा भारी।

ब्यूरो रिपोर्ट – के0 पी0 मौर्य 

संत कबीर नगर –

आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने अपने घर की जरूरत के लिए पेंशन निकालने नजदीकी बैंक में गया हुआ था। घात लगाकर बैठे उचक्कों ने रिटायर्ड इंस्पेक्टर की पेंशन की 40 हजार रूपये उड़ा ले गये।

यह घटना उत्तर प्रदेश के जनपद संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद थाना अंतर्गत मड़या अचकपुरवा का है। दीनानाथ मिश्रा अचकपुरवा निवासी जो एक रिटायर्ड इंस्पेक्टर हैं। उन्होंने आज दिन में 11:00 बजे अपना पेंशन निकालने नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक शाखा शुगर मिल चौराहा गए थे।उनके द्वारा पेंशन के 40 हजार रुपए निकाल कर बाहर निकल ही थे, कि पहले से घात लगा कर बैठे उचक्कों में से एक युवक युवक दीनानाथ मिश्रा से बोला कि आगे जो आदमी जा रहा है वह मेरा 3 लाख का सोने का जेवर लेकर भाग रहा है।उसको पकड़ने में मेरी मदद कीजिए। रिटायर्ड इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने मानवता के नाते आगे बढ़कर भाग रहे युवक को पकड़ा। भाग रहे युवक के हाथ में पॉलिथीन में लिपटी हुई पीले रंग की धातु उसके हाथ से छीन लिए और दोनों उचकको और दीनानाथ के बीच आपस में कहा सुनी होने लगी, तभी एक तीसरा व्यक्ति बाइक से आता है और अपने आप को SOG प्रभारी बताता है और SOG प्रभारी बना युवक के द्वारा पीले रंग की धातु को भी अपने हाथ में लेकर और दीनानाथ मिश्रा की जेब में रखे पेंशन के 40 हजार को भी निकाल लिया जाता है और उसके द्वारा कहा गया कि थाना कोतवाली खलीलाबाद आ जाओ दीनानाथ मिश्रा कोतवाली जाने के लिए अपने घर पर आकर अपनी बाइक लेकर बैंक के पास घटनास्थल की जगह पर पहुंचते हैं तो वहां पर ना एसओजी प्रभारी मिलता है और ना ही दोनों उच्चके मिलते हैं। काफी तलाश करने के बाद दीनानाथ मिश्रा खलीलाबाद कोतवाली में जाकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को देते हैं मौके पर दीनानाथ मिश्रा के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया गया।

पीड़ित दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि तीनों उचक्के अगर हमें कहीं मिल जाए तो मैं पहचान लूंगा क्योंकि एक युवक के हाथ में सफेद दाग भी है और आसपास लगा cc tv कैमरा खंगाला जाय तो शायद संभव है कि उचक्के पकड़े जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...