संतकबीर निर्वाण स्थली परिसर में छाया है अंधेरा, चोरी की घटना बढ़ने की आशंका

संतकबीर निर्वाण स्थली परिसर में छाया है अंधेरा, चोरी की घटना बढ़ने की आशंका !!
संतकबीर नगर- मगहर! महान सुफी संतकबीर की निर्वाण स्थली अंधेरे में है। यहां परिसर में लगी लाइटे खराब हो चुकी है और शाम ढलते है अंधेरा छा जाता है। प्रकाश व्यावस्था पूरी तरह से ध्वस्त है और खिचड़ी के मेले को लेकर आये दुकानदारो का सामान परिसर में बिखरा है। जिससे चोरी की आशंका बढ़ गई है। जिसे लेकर जिम्मेदार मौन है।
महान सूफी संतकबीर की निर्वाण स्थली मगहर है। इसकी महत्ता को देखते हुए यहां तमाम प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे है। जो जिम्मेदारो की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है। इनकी उदासीनता का आलम यह है कि परिसर में लगी लाईट खराब होने के कारण जल नहीं रही है। इसके कारण शाम ढलते ही पूरा परिसर अंधेरे में डूब जाता है। इन दिनो खिचड़ी के मेले को लेकर भारी संख्या में दुकानदार परिसर में आ चुके है। जिनके सामान बिखरे है और अंधेरे का फायदा उठा कर चोरी की घटनाएं बढ़ सकती है। जो तमाम प्रयासो के बाद भी नही रुक रही है। परिसर में प्रकाश व्यावस्था ध्वस्त होने से जहां इसकी सुन्दरता को ग्रहण लग रहा तो दूसरी तरफ अंधेरे के कारण किसी भी अनहोनी से इनकार नही किया जा सकता है।