संतकबीर नगर – संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने मौत को लगाया गले !

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने मौत को लगाया गले !
ससुराल से मायके आई हुई थी मृतका !
धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव का है मामला !
धनघटा- संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र के नकहा गांव में एक विवाहिता ने मौत को गले लगा लिया। दोपहर बाद वह कुंडी में फांसी लगाकर लटक गई जिससे उसकी मौत हो गई। घटना शनिवार के दोपहर बाद तकरीबन 01 बजे की है। स्थानीय थाने के स्वर्गीय कंतराज की पुत्री का विवाह इसी थाने के नरचहा में हुआ था। वह एक सप्ताह पहले अपने मायके आई हुई थी। माता राजमती देवी ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। जिससे उन्होंने अपनी बेटी को अपने घर पर बुला लिया था। क्योंकि वह घर पर अकेली ही रहती है। उनका इकलौता बेटा अमरनाथ हिमांचल में रहकर घिसाई का काम करता है। जबकि उसकी बहू पुश्तैनी मकान पर कुछ दूरी पर रहती है। वह आगनबाडी सहायिका भी है। आज वह अपने आंगनबाड़ी केंद्र पर आगनबाडी कार्यकर्ता के साथ बच्चों को पोलियो की खुराक दिलवा रही थी। इसी बीच दोपहर हुआ,वह घर पर कुछ नाश्ता करने गई। उन्होंने देखा कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है। इससे वह घबरा गई और खिड़की के रास्ते देखा तो उनकी बेटी फंदे से लटक रही थी। वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। जिससे गांव के बहुत से लोग इकट्ठा हो गए। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को करवाई गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई के लिए भेज दिया है। हलांकि कुछ लोगों का दबी जबान से यह भी कहना है कि मृतका ने अपने पति से तंग आकर मोबाइल पर बात करते हुए अपनी जान दे दी ।
इस संबंध में पूछे जाने पर इंस्पेक्टर धनघटा रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंची है,जांच पड़ताल हो रही है।