संतकबीर नगर- निर्वाण स्थली मगहर के ताना बाना भवन में लगे पंखे चोरी !!

संतकबीर नगर- निर्वाण स्थली मगहर के ताना बाना भवन में लगे पंखे चोरी !!
संतकबीर नगर- मगहर !
सद्गुरु कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा परिसर में पर्यटन विभाग द्वारा नव निर्मित ताना बाना भवन के सभागार में लगे दर्जन भर से अधिक छत के पंखे गायब हैं जबकि उसका राड छत से लटक रहा है।इस भवन के रख रखाव के लिए नगर पंचायत मगहर को पर्यटन विभाग ने हस्तांतरित किया है।इस परिसर की सुरक्षा के लिए एक भी चौकीदार तैनात नहीं हैं।
पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग ने कबीर समाधि स्थली को विकसित एवं सुंदरीकरण का कार्य कराया है।इस परिसर में ताना बाना भवन का भी निर्माण किया गया है।जिसमे तीन हाल हैं।इसे पर्यटन विभाग ने लगभग तीन महीने पहले नगर पंचायत मगहर को हस्तांतरित कर इसके रख रखाव आदि की जिम्मेदारी दी है।हस्तातंरित होने के बाद से ही ताना बाना भवन चर्चा में आ गया।इस भवन में टेंट के सोफे को टेंट के स्वामी के द्वारा रात को निकाला जा रहा था।तभी नगर पंचायत के लिपिक ने पुलिस को सूचना दी।उसके बाद माफीनामा देने के बाद सोफे को ले जाने दिया।उसके बाद ताना बाना के सभागार में दर्जन भर से अधिक लगे छत के पंखों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया।मजे की बात यह है कि भवन के दरवाजे में लगा ताला भी नहीं टूटा,किसी दीवार में सेंधमारी भी नहीं हुई और तो तीन खिड़की के शीशे टूटे हैं लेकिन उसमें लगी लोहे की सरिया जरा सा भी टेढ़ी नहीं हुई है।किसी तरह से और कैसे सभागार से पंखों की चोरी हुई यह जांच का विषय बना हुआ है।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी मनीष जायसवाल ने बताया कि पंखों के चोरी होने की सूचना मिली है।जिसकी जांच की जा रही है।