संतकबीर नगर-मगहर में विश्व धरोहर सप्ताह के तहत छात्रों ने देखी संतकबीर निर्वाण स्थली !

संतकबीर नगर-मगहर में विश्व धरोहर सप्ताह के तहत छात्रों ने देखी संतकबीर निर्वाण स्थली !
संतकबीर नगर- मगहर ! उत्तर प्रदेश पुरातत्व विभाग लखनऊ के अंतर्गत क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई गोरखपुर के द्वारा विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसके क्रम में मंगलवार को उत्तरप्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय लखनऊ की निदेशक रेनू द्विवेदी के निर्देशन व उत्खनन एवं अन्वेषण अधिकारी व प्रभारी क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई गोरखपुर रामविनय के नेतृत्व में शहीद सरस्वती शिशु मंदिर मगहर के छात्र छात्राओं के द्वारा रैली निकाली गई। जो विद्यालय से कबीर चौरा परिसर स्थित ताना बाना केंद्र के साथ ही संतकबीर की समाधि व मजार स्थल का शैक्षणिक भ्रमण क सम्पन्न हुई। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि अनिता मांझी ने कहा कि कबीर हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतिमूर्ति तो हैं ही साथ ही साथ वे समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के आडंबर के विरोधी भी हैं। हम उन्हे एक ही साथ हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों में व्याप्त कुरीतियों का विरोध करते हुए पाते हैं। विश्व धरोहर सप्ताह मनाने का उद्देश आम लोगों को देश की धरोहरों के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर दुर्गेश सिंह, अतुल कुमार शुक्ल, विजय प्रताप त्रिपाठी, विजयरत्न शुक्ल, मोखन प्रसाद, सुजीत गुप्त, अमित कुमार, रविन्द्र यादव, नफीसा खातून, संजना गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।