संतकबीर नगर-हाईवे पर खराब ट्रक के कारण रुक रुक कर लगता रहा जाम !!

संतकबीर नगर-हाईवे पर खराब ट्रक के कारण रुक रुक कर लगता रहा जाम !!
संतकबीर नगर – मगहर!!खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित आमी नदी पुल के निकट ट्रक में तकनीकी खराबी हो गई। जिससे ट्रक हाईवे पर खड़ा हो गया। इसके कारण हाईवे वन वे हो गया और वाहनो की गति पर ब्रेक लग गया व रह रह कर जाम लगता रहा।
मगहर पुलिस ने बताया कि चौकी क्षेत्र के आमी नदी पुल पर जनपद सीमा पर गोरखपुर से खलीलाबाद की ओर जा ट्रक जा रहा था। जिसकी दो पहिया में शुक्रवार की भोर में खराबी आ गई। इसे बनाने का प्रयास चालक ने किया । जो नहीं बन सका । ट्रक चालक ने थकहार उसे हाईवे की एक पटरी पर लगा दिया। इसके कारण हाईवे वन वे हो गया। इससे न केवल वाहनो की स्पीड पर ब्रेक लगा बल्कि रुक रुक कर वाहनो की लम्बी कतार हाईवे पर लग जा रही थी। यह सिलसिला शनिवार की देर सांय तक चलता रहा। ट्रक के बन जाने के बाद आवागमन सामान्य हुआ।