संतकबीर निर्वाण स्थली के दर्शन कर जिलाधिकारी हुए विकास कार्यो से रूबरू
Oplus_16908288
संतकबीर निर्वाण स्थली के दर्शन कर जिलाधिकारी हुए विकास कार्यो से रूबरू !

संतकबीर नगर – संत कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली मगहर के कबीर चौरा परिसर में गुरुवार को नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने पहुंचकर कबीर की समाधि व मजार का दर्शन किये। इस दौरान कबीर चौरा परिसर में हुए विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। सन्त रामसरन दास ने कबीर के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी। संत कबीर की निर्वाण स्थली को पर्यटन की दृष्टि कोण से विश्वपटल पर प्रदर्शित करने के लिये केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कबीर चौरा परिसर में विभिन्न विकास के कार्य कराये गये हैं। जिनका निर्माण कार्यदाई संस्था वाप्कोस, यूपीपीसीएल व आवास विकास निगम द्वारा कराया गया है। नवागत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कबीर अकादमी में बने आडिटोरियम, एक्जीबिशन सेंटर आदि के बारे मे जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि कबीर की वाणी विश्व मे प्रासांगिक है। उन्होंने सदैव सर्व समाज, साम्प्रदायिक सौहार्द की बात की है। उनके कहे गये एक एक शब्द हमारे लिये प्रेरणा स्रोत हैं। आज के परिवेश में इनकी वाणी को आत्मसात करने की आवश्यकता है। इन्होंने सदैव कुरीतियों का प्रबल विरोध किया है। उन्होंने कहा कि कबीर स्थली के विकास के लिये पर्यटन विभाग, सांस्कृतिक विभाग, नगर पंचायत व जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा की जायेगी। इस मौके पर अरविंद शास्त्री, पुजारी वैद्य रामसरन दास, चेयरपर्सन पति नूरुज्जमा अंसारी, सभसद अवधेश सिंह, मेहदी हसन, विनोद दास, आलोक कुमार आदि मौजूद रहे।
