संत कबीर नगर – यातायात माह नवंबर के समापन समारोह में उदया इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभाग।
Oplus_16908288
यातायात माह नवंबर के समापन समारोह में उदया इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने किया प्रतिभाग।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
जनपद संत कबीर नगर अंतर्गत उदया इंटरनेशनल स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाए एवं विद्यार्थियों द्वारा यातायात माह – नवंबर 2025 के समापन समारोह कार्यक्रम रिज़र्व पुलिस लाइन, संत कबीर नगर में अत्यंत अनुशासन, उत्साह और सकारात्मक ऊर्जा के साथ प्रतिभाग किया गया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षक टीम- शैलेन्द्र कुमार त्रिपाठी (प्रधानाचार्य), मनप्रीत सिंह (शिक्षक), सुश्री रेहाना (शिक्षिका), सुश्री पूजा अग्रहरी (शिक्षिका), श्री संदीप उपाध्याय (शिक्षक) द्वारा समापन कार्यक्रम अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई और विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया।
विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र–छात्राएँ— अमना खातून (कक्षा 11), मिनाक्षी (कक्षा 11), सत्यम सिंह (कक्षा 11), शिवम सिंह (कक्षा 9), हरिओम (कक्षा 11), अस्मिता पांडेय (कक्षा 11), अनुप्रिया यादव (कक्षा 11), निधि चौधरी (कक्षा 11), शिवम राय (कक्षा 11), कृष्णा यादव (कक्षा 11) द्वारा पोस्टर, नारे, नुक्कड़–नाटक और भाषणों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के संदेश को बड़े ही प्रभावशाली ढंग से आत्मसात किया गया ।
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे जिलाधिकारी, संत कबीर नगर आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना तथा टी0 एस0आई0 परमहंस आदि सभी अधिकारियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा नियमों का महत्व समझाते हुए बताया कि—
* वाहन चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है।
* कार में यात्रा करते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ।
* अत्यधिक गति (ओवरस्पीडिंग) से बचें।
* नशे की हालत में वाहन संचालन बिल्कुल न करें, यह जीवन के लिए अत्यंत ख़तरनाक है।
बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों ने सभी अतिथियों को प्रभावित किया। सभी अधिकारियों ने बच्चों की जागरूकता, अनुशासन एवं प्रतिभा की सराहना की।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथियों द्वारा बच्चों को आशीर्वाद, प्रेरणादायी संदेश एवं जलपान प्रदान कराया गया।
उदया इंटरनेशनल स्कूल का उद्देश्य भविष्य में भी ऐसे जन–हितकारी कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में जागरूकता, कर्तव्य बोध और जिम्मेदार नागरिकता को बढ़ावा देना है।
