संत कबीर नगर – विश्व एड्स दिवस पर आयोजित हुए जागरूकता कार्यक्रम।
Oplus_16908288
विश्व एड्स दिवस पर आर.पी. विद्यापीठ सिनियर सेकेंडरी स्कूल एवं आर.पी. विद्यापीठ फार्मेसी कॉलेज द्वारा आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम।
विश्व एड्स दिवस पर आर.पी. विद्यापीठ सिनियर सेकेंडरी स्कूल एवं आर.पी. विद्यापीठ फार्मेसी कॉलेज छात्रों व छात्राओं ने निकाली रैली, आम जनमानस को किया जागरूक।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 01 दिसंबर 2025 को विश्व एड्स दिवस के अवसर काली जगदीश पुर में स्थानीय विद्यालय के बच्चों द्वारा गली गली में रैली निकाल कर तथा काली जगदीश पुर चौराहे पर मंच लगा कर जागरूकता कार्यक्रम करके लोगो को जागरूक करने की कोशिश किया।
आपको बताते चले कि आज विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज आर.पी. विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा आर.पी. विद्यापीठ फ़ार्मेसी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में काली जगदीशपुर में जागरूकता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय में HIV व AIDS से जुड़ी भ्रांतियों, कुरीतियों एवं सामाजिक भेदभाव को दूर करना तथा लोगों को सही जानकारी उपलब्ध कराना था।
इस कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई, जिसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने नृत्य-नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से यह संदेश दिया कि H.I.V. व A.I.D.S. कोई अभिशाप नहीं, बल्कि एक लाईलाज बीमारी है जिसमें जागरूकता जरूरी है, सावधानी और सही उपचार से इस घातक बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। उनकी भावनात्मक प्रस्तुति ने उपस्थित जनसमूह को गहराई से प्रभावित किया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काली चौकी प्रभारी *ललित कांत जी* को प्रधानाचार्य के द्वारा सफेद कैप पहनाकर तथा शाल भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

इस अवसर पर आर.पी. विद्यापीठ के प्रिंसपल *श्री मती मोनिका यादव व प्रबंधक अवधेश प्रसाद तथा CFO डॉ0 अशोक कुमार* सहित आदि लोगों के साथ फ़ार्मेसी कॉलेज के विशेषज्ञों ने HIV के संक्रमण के तरीके, बचाव के उपाय, जांच की आवश्यकता तथा समाज में होने वाले भेदभाव को समाप्त करने पर विस्तार से जानकारी दी।
वक्ताओं ने बताया कि एड्स को लेकर फैली अफवाहों और मिथ्या बातों को दूर करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि संक्रमित व्यक्ति भी सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सके।
इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों को भी आमंत्रित किया गया था। आमंत्रित विद्यालयों की छात्राओं ने भी जागरूकता रैली में हिस्सा लेकर सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश दिया। उपस्थित अभिभावकों एवं शिक्षकों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में वैज्ञानिक सोच और संवेदनशीलता दोनों को विकसित करते हैं। इस कार्यक्रम में अमित कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार, प्रतिभा जी, शकुंतला यादव, राकेश यादव, आदर्श पटेल, देवेंद्र कुमार, लक्ष्मण चौधरी, रंजू यादव, पूनम मिश्रा तथा मनोज कुमार पांडे की अहम भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य श्री मती मोनिका यादव व आयोजकों द्वारा सभी प्रतिभागियों तथा आमंत्रित विद्यालयों व छात्र – छात्राओं के साथ साथ सभी विद्यालयों के अध्यापक तथा अध्यापिकाओं का तहे दिल से आभार व्यक्त किया और समाज में आगे भी ऐसे कार्यक्रम करने को हमेशा अग्रसर रहेगी जिससे समाज को एक नई दिशा मिल सके।
