संत कबीर नगर- ट्रेन की चपेट में आने से महिला की हुई मौत ।
Oplus_16908288
15136 छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर 65 वर्षीया महिला की हुई मौत ।
त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रासिंग पर पौने घंटे खड़ी रही ट्रेन ।
क्रासिंग बंद रहने से परेशान रहे राहगीर ।
संतकबीर नगर।
रविवार की शाम 4.30 बजे के आसपास 15136 छपरा-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन जो अमृतसर से छपरा के लिए जा रही थी, ट्रेन रेलवे स्टेशन खलीलाबाद को पार कर जैसे ही आगे बढ़ी त्रिपाठी मार्केट रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर पूरब एक 65 वर्षीया अज्ञात महिला ट्रेन के आगे आ गई।

लोको पायलट ने ट्रेन रोककर महिला को बचाने का हर सम्भव प्रयास किया, लेकिन महिला एकाएक ट्रेन के आगे आ गई। ट्रेन के इंजन का झटका लगने से महिला ट्रैक के किनारे गिर गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना के चलते ट्रेन लगभग 45 मिनट तक मौके पर ही खड़ी रही। जिसके चलते रेलवे क्रासिंग का फाटक पौने घंटे तक बंद रहा और क्रासिंग के दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लगी रहीं। शाम के 5.20 बजे ट्रेन रवाना हुई तो राहगीरों ने राहत की सांस लिया।

