संत कबीर नगर – ट्रैक्टर में लगी बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Oplus_16908288
ट्रैक्टर में लगी बैटरी चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर –
दिनांक 22 अक्टूबर 2025 को ट्रैक्टर की बैट्री चुराने के संबंध में दुधारा पुलिस ने एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आपको बताते चले कि वादी राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद निवासी सिया कटाई बाजार पुरवा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर द्वारा दिनाँक 21 अक्टूबर 2025 को थाना दुधारा पर सूचना दिया गया कि 26/27 अगस्त 2025 की रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर में लगी बैटरी चोरी कर लिया गया है ।
उक्त तहरीर के आधार पर थाना दुधारा पर मु0अ0सं0 370/2025 धारा 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
संतकबीरनगर मे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान जनपद में चोरी जैसी घटनाओं के सफल अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना दुधारा अरविन्द शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 370/25 धारा धारा 303(2) बीएनएस में वांछित 01 अभियुक्त नाम पता प्रदुम कुमार पुत्र विद्या प्रसाद चौधरी निवासी मझारी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर को अभियुक्त के ट्रैक्टर में लगी चोरी के 01 अदद बैटरी के साथ परसा तिराहा से गिरफ्तार कर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) भादवि की बढ़ोत्तरी करते हुए माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण¬
प्रदुम कुमार पुत्र विद्या प्रसाद चौधरी निवासी मझारी थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर ।
बरामदगी का विवरण – 01 अदद ट्रैक्टर स्वराज में लगी चोरी की 01 अदद बैटरी ।
पूछताछ विवरण- अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि कुछ दिन पूर्व रात्रि में वादी राधेश्याम पुत्र रामप्रसाद निवासी सिया कटाई बाजार पुरवा थाना दुधारा जनपद सन्तकबीरनगर के घर के सामने खड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी कर ली थी ।
गिरफ्तारी टीम-
उ0नि0 श्री आजम अंसारी, हे0 का0 श्री अरविंद यादव, का0 श्री राधेश्याम गिरी ।