संत कबीर नगर – तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का कार्य बहिष्कार!

Oplus_16908288
तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ वकीलों का कार्य बहिष्कार!
धनघटा – संतकबीर नगर !
तहसील बार एसोसिएशन धनघटा द्वारा सोमवार को आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित कर आगामी 25 अक्टूबर तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ अधिवक्ता लाल शरण सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि तहसील में भ्रष्टचार चरम सीमा तक पहुंच गया है। 126, 135, 170 बीएनएस की धाराओं में निर्दोष लोगों को एसडीएम धनघटा द्वारा अधिकारों का दुरुपयोग कर जेल भेजने का कार्य किया जा रहा है। यदि इसमें सुधार नही किया गया तो सभी अधिवक्ता एसडीएम के खिलाफ आंदोलन छेड़ने को मजबूर होंगे। तहसील में 32/38 की कार्रवाई में कोई निर्देश नही जारी किया जा रहा है। इससे वादकारियों को न्याय मिलने में लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र सिंह व प्रेम नरायन मिश्र ने कहा कि तहसील बार एसोसिएशन के सदस्य बाल कृष्ण चतुर्वेदी को मिली धमकी पर अब तक कोई कार्रवाई न होने से अधिवक्ता समाज असुरक्षित महसूस करने लगा है। कहा कि तहसीलदार द्वारा वरिष्ठ अधिवक्ता दिलीप त्रिपाठी से ऊंची आवाज में बात करने पर वकीलों ने निंदा की है। अधिवक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार अधिवक्ता समाज के साथ आचरण करना शोभनिय कार्य नही है। अधिवक्ताओं ने कहा कि यदि तहसील अधिकारियों की कार्यशैली में सुधार नही हुआ तो भविष्य में बृहद आंदोलन शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर हनुमान प्रसाद चौधरी, राधेश्याम मौर्य, हरिकेश राय, अन्नपूर्णा मांझी, गंगाराम प्रजापति, राकेश कुमार, प्रमोद कुमार,पीयूष पाठक, हरिश्चंद्र, श्रवण मांझी, परमानन्द आदि अधिवक्ता मौजूद थे।