संत कबीर नगर – SP कार्यालय पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जयंती।

Oplus_16908288
SP कार्यालय पर बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जयंती।
ASP ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को राष्ट्र की एकता व अखंडता की दिलाईं शपथ ।
संत कबीर नगर-
दिनांक 02 अक्टूबर 2025 को सत्य, अहिंसा, शांति व सद्भाव के प्रतीक स्वर्गीय “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” व “पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री” जी की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय संतकबीरनगर पर अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि देकर नमन किया | अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सत्मार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सन्मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाया । इस अवसर पर अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे |