संत कबीर नगर- स्कार्पियो व बाइक की आपस में हुई टक्कर।
Oplus_16908288
स्कार्पियो व बाइक की आपस में हुई टक्कर।
टक्कर मे एक युवक हुआ घायल।
संत कबीर नगर-
जनपद अंतर्गत थाना बेलहरकला क्षेत्रांतर्गत गोईठहा में स्कार्पियो व बाइक के आपस में टक्कर होने के कारण दुर्घटना में घायल 01 व्यक्ति (नावेद पुत्र मोहम्मद इरसाद ग्राम पसाई थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर) का निवासी है घटना की सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियो द्वारा त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुँचकर दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस की सहायता से ईलाज हेतु सीएचसी मेंहदावल भेजवाया गया । घटना के सम्बन्ध में थाना बेलहरकला को अवगत कराया गया ।
