संत कबीर नगर- सामुदायिक हाल का MLC और सदर विधायक खलीलाबाद ने किया शिलान्यास।

Oplus_16777216
सामुदायिक हाल का MLC संतोष सिंह और विधायक अंकुर राज तिवारी ने किया शिलान्यास।
सामुदायिक हाल से दमकेगा देवरिया- गंगा गांव, अब बिना बोझ होगा हर सामाजिक कार्यक्रम – जुगनी सिंह ( ग्राम प्रधान प्रतिनिधि)।
संतकबीर नगर।
खलीलाबाद ब्लॉक के देवरिया-गंगा गांव के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुगनी सिंह की सार्थक पहल पर गांव को सामुदायिक हाल की सौगात मिली है। मुख्य अतिथि MLC संतोष सिंह और विशिष्ट अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन व शिलापट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर माननीय सदस्य विधान परिषद संतोष सिंह ने कहा -“आज ग्रामीण विकास की यह नई पहल देवरिया गंगा को नई पहचान देगी। सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों में रहने वाला गरीब, असहाय और जरूरतमंद व्यक्ति भी बिना किसी आर्थिक बोझ के अपने सामाजिक व पारिवारिक कार्यक्रम पूरे कर सके। यह सामुदायिक हाल सिर्फ ईंट-पत्थर की इमारत नहीं, बल्कि गांव के सपनों और सामाजिक समरसता का प्रतीक बनेगा।”
वही विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा –”हमारा प्रयास है कि गांव का कोई भी गरीब परिवार बेटी की शादी या अन्य पारिवारिक कार्यक्रम के लिए आर्थिक तंगी का सामना न करे। यह सामुदायिक हाल समाज के कमजोर वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। आने वाले समय में हमारी सरकार गांव-गांव में ऐसी जनोपयोगी सुविधाओं का विस्तार करने के लिए निरंतर काम कर रही है।”
वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जुगनी सिंह ने कहा कि –”हमारे गांव में आधी आबादी गरीब और असहाय लोगों की है। पहले लोग अपने बच्चों की शादी या कार्यक्रम के लिए भारी खर्च उठाने को मजबूर थे, लेकिन अब सामुदायिक हाल बन जाने से सभी परिवार निश्चिंत और सहज होकर अपने कार्यक्रम कर सकेंगे।”
इस अवसर पर अमर राय उपाध्यक्ष, देवेंद्र पांडे प्रवक्ता बीजेपी,भोला प्रधान, मिंकु सिंह प्रधान, तामा प्रधान, मंझरिया गंगा प्रधान ,ब्रह्मानंद, महादेवा प्रधान,सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।