संत कबीर नगर – रक्षा मंत्री से भेंट कर विधायक गणेश चौहान ने शव को भारत लाने की लगाई गुहार !

Oplus_16777216
रक्षा मंत्री से भेंट कर विधायक ने शव को भारत लाने की लगाई गुहार !
धनघटा थाना क्षेत्र के शिवबखरी निवासी सुरेंद्र शर्मा का गत दिनों मलेशिया में हृदय गति रुकने से हो गयी थी मौत !
धनघटा -संतकबीर नगर !
आठ माह पूर्व मलेशिया गए धनघटा क्षेत्र के ग्राम शिव बखरी निवासी 38 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा की हृदय गति रुकने से हुई मौत से जहां घर के स्वजन दुख के सागर में डूबे है। वही पार्थिव शरीर को भारत लाने की जटिल प्रक्रिया को देखते हुए स्थानीय विधायक गणेश चौहान ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह से भेंट कर सुरेंद्र शर्मा के पार्थिव शरीर को भारत लाने का आग्रह किया। विधायक के आग्रह पर रक्षा मंत्री ने फौरन आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देशित कर दिया।
सुरेंद्र की मौत से आहत परिजन उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए स्थानीय विधायक गणेश चौहान से गुहार लगाई। पार्थिव शरीर को भारत लाने में आ रही जटिल प्रक्रिया को देखते हुए विधायक गणेश चौहान ने नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मृतक के परिजनों की पीड़ा से अवगत कराया। रक्षा मंत्री ने विधायक के आग्रह पर पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया। विधायक गणेश चौहान ने कहा कि सुरेंद्र शर्मा का पार्थिव शरीर को शीघ्र भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।