संत कबीर नगर – पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी द्वारा छितही प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (सीपीएल 6) का किया भव्य शुभारंभ।
Oplus_16908288
पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी द्वारा छितही प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता (सीपीएल 6) का किया भव्य शुभारंभ।
राकेश चतुर्वेदी द्वारा आयोजन समिति को दी गयी 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि।
संतकबीर नगर –
दिनांक 23 नवंबर 2025 को पूर्व ब्लॉक प्रमुख और एसआर ग्रुप के चेयरमैन राकेश चतुर्वेदी द्वारा रविवार को छितही प्रीमियर लीग (सीपीएल 6) क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रतियोगिता के ऐतिहासिक सफलता के लिए आयोजन समिति को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि भेंट की। राकेश चतुर्वेदी का सैकड़ों बाइकों के काफिले के साथ हुआ जोरदार स्वागत। पूर्व ब्लॉक प्रमुख राकेश चतुर्वेदी का छितही की सरजमीं पर ऐतिहासिक स्वागत किया गया। सैकड़ों दो पहिया वाहनों के काफिले के साथ युवाओं ने उनका पारंपरिक इस्तकबाल किया। प्रतियोगिता स्थल पर ग्राम प्रधान अलीमुलकदर उर्फ ढिलढिल प्रधान, संरक्षक असजद हुसैन, युवा नेता महताब आलम उर्फ बब्बू, प्रधान प्रतिनिधि सलीम बाबू, कोषाध्यक्ष भोलू, पिंटू आदि ने फूल वर्षा करके उनका स्वागत किया।
चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में कहा, “क्रिकेट और छितही से मेरा बहुत पुराना रिश्ता है। युवाओं के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। मैं खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे अनुशासन और संयम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।” उन्होंने इस शानदार प्रतियोगिता के आयोजन के लिए पूरी कमेटी को बधाई दी।
उद्घाटन मैच और पुरस्कार –
उद्घाटन मैच महुली और गौवापार की टीमों के बीच खेला गया। महुली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 140 रन बनाए। श्री चतुर्वेदी ने पहले बल्लेबाजी करके पिच का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 1 लाख 35 हजार रुपये और उप विजेता टीम को 70 हजार रुपये नगद पुरस्कार के साथ चमचमाती ट्रॉफी दी जाएगी।
कार्यक्रम में मौजूद रहे-
इस अवसर पर प्राचार्य वेद प्रकाश पांडेय, अजय मिश्र, युवा नेता निहाल चन्द पांडेय, सुनील बाबा, मो शाहिद खान, शमीम अहमद, शहीम अहमद, लड्डन, अकील डाबला, अच्छन सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय शायर असद महताब ने किया।
