संत कबीर नगर – पारिवारिक विवाद के चलते जेठानी ने बाहरी गुंडों से देवरानी की पिटाई करवाई।

Oplus_16777216
पारिवारिक विवाद के चलते जेठानी ने बाहरी गुंडों से देवरानी की पिटाई करवाई।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को जेठानी द्वारा बाहरी गुंडे बुलाकर देवरानी की पिटाई करने के संबंध जिलाधिकारी को पीड़िता द्वारा लिखित ज्ञापन दिया गया।
आपको बताते चले की उत्तर प्रदेश के जनपद संत कबीर नगर जिले की रहने वाली राधा चौधरी पत्नी रवि चौधरी ग्राम झिंनखाल बंजरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के निवासिनी ने अपनी जेठानी मनीषा पत्नी सुनील चौधरी, रितेश पुत्र हीरा निवासी झिंनखाल बंजरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद संत कबीर नगर, विशाल पुत्र अज्ञात निवासी देवापार थाना कोतवाली खलीलाबाद का निवासी है।
विपक्षी मनीषा द्वारा प्रार्थिनी से पारिवारिक रंजिश रखती है। पीड़िता राधा चौधरी ने बताया कि ने बताया कि जब वह शादी करके अपने ससुराल आई उस दिन ही उसकी जेठानी मनीषा ने पीड़िता को मारा पीटा था।
घटना के दिन दिनांक 24 अगस्त 2025 को समय लगभग 11:00 बजे रात की है मनीषा अपने साथ रितेश विशाल रेखा तथा 4 अज्ञात व्यक्तियो के साथ घर पर आई और पीड़िता को घर पर अकेले पाकर मनीषा ने उपरोक्त विपक्षीगढ़ को बताया कि यही राधा है इसको मारना है।
इतना सुनते ही उपरोक्त विपक्षीगढ़ लोगो द्वारा पीड़िता को मारने पीटने लगे तथा घर में घुसकर सारे जेवर व नगदी लूट लिए।
पीड़िता को जबरदस्ती पकड़ कर घसीटते हुए चौराहे तक ले गए चौराहे पर पीड़िता को बुरी तरीके से मारा पीटा गया शोर सुनकर तमाम लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर पीड़िता की जान बच पाई ।
बीच बचाव करने आए पीड़िता के जेठ रामजीत भतीजी,भतीजा नीरज व धीरज को भी गंभीर चोटे आई। पीड़िता के बचाव के लिए आए लोगों ने जब विपक्षियों को दौड़ने लगे तो विपक्षीयो द्वारा एक मोटरसाइकिल UP 58 AD 8528 घटनास्थल पर ही छूट गई। जिसको पीड़िता के परिवार जनों द्वारा अपने कब्जे में रखा गया। पीड़िता द्वारा इस मारपीट की घटना की जानकारी महिला हेल्पलाइन नंबर 1076 पर दिया गया। घटना की जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस इसका मोबाइल नंबर 9075 4746 है ! पुलिस द्वारा दिए गए नंबर से बात करने पर घटनास्थल पर बरामद हुई मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा वापस करने को कहा गया। विपक्षियों द्वारा बार-बार पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है । अतः विपक्षीयो द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर तथा जिलाधिकारी संत कबीर नगर को लिखित ज्ञापन सौंपा। और न्याय की गुहार लगाई।