संत कबीर नगर – न्याय न मिलने से सन्त ने दी आत्महत्या की चेतावनी ।
Oplus_16908288
न्याय न मिलने से सन्त ने दी आत्महत्या की चेतावनी ।
धनघटा- सन्तकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान शनिचरा बाजार व मुठही कला के ग्राम प्रधान द्वारा दुर्गा मंदिर शनिचरा बाजार के सन्त सुबास महात्मा की पिटाई व जानमाल की धमकी देने से आहत पुजारी ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। सुबास महात्मा काफी दिनों से दुर्गा मंदिर शनिचरा बजार व बैड़ारी स्थित शिवमंदिर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। पिछले दिनों दुर्गा मंदिर शनिचरा बाजार में उक्त दोनों गांव के प्रधान पहुंचकर पुजारी को मारा पीटा गया। उसके कपड़े फाड़ डाले गए। साथ ही पुजारी को जानमाल की धमकी देते हुए मंदिर से निकाल दिया गया। उक्त घटना से स्थानीय लोगो मे आक्रोश देखा जा रहा है। दूसरी तरफ पुजारी ने धनघटा थाने में उक्त प्रधानों के खिलाफ तहरीर सौंपी। लेकिन दस दिन गुजरने के बाद भी पुलिस ने कोई करवाई नही किया। रविवार को धनघटा तहसील पर मौजूद पुजारी सुबास महात्मा ने बताया कि उसने सारा जीवन मंदिर की सेवा में लगा दिया। बैड़ारी स्थित शिवमंदिर पर चार माह पूर्व मुठही कला के ग्राम प्रधान ने मारपीटकर कमरे में रखा सभी सामान ले कर निकाल दिया। उस समय भी तहरीर धनघटा थाने पर दिया था लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नही किया। जिससे आरोपी का हौंसला और बढ़ गया। मुठही कला के प्रधान ने शनिचरा बाजार के प्रधान के साथ मिलकर दुर्गा मंदिर शनिचरा बाजार पर दोबारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया। प्रशासन पुजारी को पीड़ा को अनसुना कर रहा है। घटना की जानकारी सभी अधिकारियों को दिया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नही हुई। कहा कि योगी प्रशासन में साधु संतों की सुनवाई नही हो रही है। कहा कि यदि दस दिनों में आरोपी प्रधानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही किया गया तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।
