संत कबीर नगर – पेशाब करने का बहाना बनाकर भाग रहे अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली

0

Oplus_16908288

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले मे पुलिस ने अभियुक्त को किया गिरफ्तार !

जेल जाने के डर से पेशाब करने का बहाना बनाकर भागा अभियुक्त ! 

पुलिस मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को पैर मे लगी गोली, गिरफ्तार !

संत कबीर नगर – 

 दिनाँक 17.10.2025 को कोतवाली खलीलाबाद निवासिनी एक नाबालिग लड़की के साथ पीने के पानी मे कुछ मिला कर दिया गया जिससे वह बेहोश हो गई, बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में परिवार वालों ने लिखित सूचना कोतवाली खलीलाबाद में दिया था ।

नाबालिग हिंदू दलित बालिका से बलात्कार के आरोपी बदरे आलम उर्फ बादल खां पुत्र मोहम्मद अकरम खां निवासी मोहल्ला, मड़यां ,थाना कोतवाली खलीलाबाद, संत कबीर नगर को कोतवाली पुलिस खलीलाबाद द्वारा चौबीस घंटे के भीतर हाफ एनकाउंटर कर गिरफ्तार किया गया । पुलिस द्वारा उक्त मामले में हीला हवाली की जा रही थी , किसी माध्यम द्वारा देर रात्रि उक्त सूचना विश्व हिंदू महासंघ, गौरक्षा प्रकोष्ठ,उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री श्याम नारायण तिवारी तक पहुंच गई । तिवारी जी ने तत्काल कोतवाल खलीलाबाद एवम सी. ओ. खलीलाबाद से फोन द्वारा बात कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को बोला साथ उन्हों ने तत्काल ये बात विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा प्रकोष्ठ, प्रदेश नेतृत्व को सूचित किया जिसके फलस्वरूप गौरक्षा प्रदेश उपाध्यक्ष आदरणीय विजय शंकर शुक्ल जी,प्रदेश महामंत्री आदरणीय नीरज सैनी जी , मैनपुरी गौरक्षा जिलाध्यक्ष आदरणीय दीपक मिश्रा जी, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ, संत कबीर नगर आदरणीय दिनेश चौबे जी द्वारा सी ओ खलीलाबाद , कोतवाल खलीलाबाद से बात कर दबाव बनाया गया , मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने को बोला गया अन्यथा कि स्थिति में संगठन के लोग थाने का घेराव को बोलने लगे । बात पुलिस के उच्चाधिकारियों तक पहुंची और मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसके फलस्वरूप उक्त‌ अभियुक्त के खिलाफ पुलिस द्वारा दिनांक 19.10.2025 को दुष्कर्म की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त बदरे आलम पुत्र मो0 अकरम खां निवासी मड़या थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर को आयुष्मान आरोग्य केंद्र, रौरापार से समय रात्रि 03:00 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद लाते समय उस्का खुर्द नहर की पुलिया के पास पहुंचने पर अभियुक्त द्वारा पेशाब करने की इच्छा जाहिर की गई, जिसके उपरांत अभियुक्त द्वारा जेल जाने के डर से भागने की कोशिश की गई, पुलिस टीम द्वारा घेर कर लगातार सरेंडर करने को कहा गया जिसके उपरांत गिरफ्तारी टीम द्वारा फायर किया गया जिससे अभियुक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी।

 उक्त अभियुक्त का इलाज जिला अस्पताल जनपद संतकबीरनगर में चल रहा है व अन्य विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

1. प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्येय, उ0नि0 श्री व0, उ0नि0 श्री राकेश कुमार, उ0नि0 श्री अशोक कुमार दुबे, का0 बलराम यादव, का0 जयराम यादव ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...