संत कबीर नगर- खेत देखने गए युवक पर धारदार हथियार से किया गया हमला।

Oplus_16777216
खेत देखने गए युवक पर धारदार हथियार से किया गया हमला।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
जनपद में बीते दिनों एक युवक अपना खेत देखने गया हुआ था घर वापस लौटते समय कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगों द्वारा युवक पर धारदार हथियार से गला रेतने का किया गया प्रयास।
आपको बताते चले की जनपद संत कबीर नगर की रसूलपुर मिश्र थाना दुधारा के निवासिनी, प्रार्थिनी संगीता देवी पत्नी धनुषधारी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थना में बताया कि आराजी संख्या 66 रकबा 0.6800 है जिसमें वर्तमान समय पर मकान बना कर कब्जा भी है। दिनांक 9.7.2025 को पीड़िता का बेटा विकास अपना खेत देखने गया हुआ था।वापस आते समय विकाश को रामनयन के खेत के पास गांव के ही अभिमन्यु पुत्र रामनरेश यादव, अजय पुत्र अभिमन्यु द्वारा मोटरसाइकिल लड़ा कर गिरा दिया गया तथा हत्या करने के नियम से चाकू निकालकर विकाश का गला काट रहे थे की तभी राहगीरों द्वारा शोर मचाने पर हमलावर भाग गए।
शोर सुनकर प्रार्थिनी व परिवार के अन्य लोग तथा ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे तथा पीड़िता द्वारा आनन फानन में बेहोशी की हालत में अपने बेटे को लेकर CSC सेमरियावा ले जाया गया। जहां के डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल खलीलाबाद को रेफर किया। CHC खलीलाबाद के डॉक्टर द्वारा घायल युवक को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहा उसका इलाज 8 दिन करीब चला तब जाकर विकाश को होश आया। उधर स्थानीय पुलिस द्वारा प्रार्थनी के 80 वर्षीय ससुर को बुलाकर मुकदमा लिखवाया गया।
विपक्षियों की गिरफ्तारी होने के बाद जमानत पर बाहर आए और पुनः प्रार्थीनी के घर वालों को धमकी दिया जा रहा है कि लोगों का सर कलम कर दिया जाएगा। इसी संदर्भ में प्रार्थनी ने दिनांक 23 8.2025 को एक लिखित तारीख देते हुए कहा कि हमारा हमारे पति तथा हमारे बेटे की हत्या कभी भी करवा सकते हैं कृपया ऐसे लोगों से पुलिस प्रशासन हमारी रक्षा करें।