संत कबीर नगर- कटार मिश्र पुल से 11वीं की छात्रा ने नदी में लगाई छलांग, मौत !

Oplus_16777216
कटार मिश्र पुल से 11वीं की छात्रा ने नदी में लगाई छलांग, मौत !
मृतका की पहचान डुहिया खुर्द गांव निवासी अच्छे लाल की पुत्री सुबलू के रूप में हुई !
धनघटा – संतकबीर नगर !
धनघटा थाना क्षेत्र स्थित कटार मिश्र पुल से सोमवार को तड़के 15 वर्षीय किशोरी ने कुआनो नदी में छलांग लगा दी। सुबह की घूमने टहलने वालो ने नदी में उतराते शव को देखकर शोर मचाया। इस बीच जानकारी होने पर छात्रा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी से छात्रा के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। छात्रा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार रहती थी। उसका इलाज चल रहा था।
जानकारी के अनुसार ग्राम डुहिया खुर्द गांव निवासी अच्छेलाल की 15 वर्षीय पुत्री सुबलु सोमवार तड़के कटार मिश्र पुल पर पहुंच कर कुआनो नदी में कूद गई। परिजन किशोरी की तलाश करने लगे। इस बीच जानकारी मिली कि पुल से 300 मीटर पुरब नदी में एक लड़की का शव तैर रहा है। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। किशोरी के परिजन भी नदी के तट पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में शव को नदी से बाहर निकाला गया। मृतका की मां मंजू ने पुलिस को बताया कि बेटी मानसिक रूप से बीमार रहती थी। उसकी नियमित दवा चल रही थी। दूसरी तरफ गांव वालों ने बताया कि वह गांव के बगल में स्थित एक स्कूल में पढ़ती थी। रविवार कि रात में मां और बेटी के बीच किसी बात को लेकर तकरार हुआ था। पिता अच्छे लाल ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग चार बजे सुबुलू घर से निकली तो परिवार के लोगों ने सोचा कि नित्य क्रिया के लिए वह बाहर जा रही है। सुबह 5:30 तक जब वह घर नहीं वापस आई तो उसकी तलाश की जाने लगी लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुबह करीब 7:00 शोर हुआ कि नदी में कोई शव तैरता हुआ मिला है।
प्रभारी निरीक्षक धनघटा जेपी दूबे ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।