संत कबीर नगर – जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया पत्र !
Oplus_16908288
जिला पंचायत सदस्य ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी को दिया मांगपत्र।
ब्यूरो रिपोर्ट – के0 पी0 मौर्य!
संत कबीर नगर –
जनपद की समस्याओं को लेकर हमेशा तत्पर रहने वाले वार्ड नंबर 18 के जिला पंचायत सदस्य मास्टर राम सुरेश चौरसिया द्वारा आये दिन जनपद की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर नजर आते रहते है।
इसी क्रम में दिनांक 29 अक्टूबर 2025 को राम सुरेश चौरसिया द्वारा जिला पंचायत क्षेत्र वार्ड नंबर 18 विकाश खंड -खलीलाबाद , जो तीन तरफ से कठिनाइयां नदी से घिरे होने के कारण बहुत बड़े क्षेत्र में ना तो सिंचाई के लिए बड़ी नहर है ना तो ट्यूबल की व्यवस्था है जिससे प्रत्येक वर्ष संसाधन के आभाव में किसानों की फसलें सुख जाती है।इनमें कुछ गांव निम्नवत है ग्राम पंचायत कर्री, ग्राम पंचायत इमिलडीहा,ग्राम पंचायत चमरसन, ग्राम पंचायत भिउरा, ग्राम पंचायत उपरौध, ग्राम पंचायत मझगांवा, ग्राम पंचायत महुआर आदि है।
