संत कबीर नगर – झपटमारी व चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

Oplus_16777216

झपटमारी व चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य।

 संत कबीर नगर-

दिनांक 10 सितंबर 2025 को चोरी करने के मामले में जो अभियुक्त को कबीर चौरा मार्ग हाईवे कल गेट के पास से पुलिस ने किया गिरफ्तार।  आपको बताते चले की दिनांक 17 अगस्त 2025 को वादी उमेश त्रिपाठी पुत्र स्वर्गीय विजय नाथ त्रिपाठी निवासी ग्राम मानपुर नंदौर थाना बकरा जनपद संत कबीर नगर द्वारा दिनांक 16, 17 अगस्त 2025 की रात्रि में अज्ञात चोरों के द्वारा घर के दक्षिण तरफ से जंगला तोड़कर बक्से में रखा जेवरात हर टीका मंगलसूत्र दो अंगूठी दो जेंट्स अंगूठी एक चैन झुमका झाला करधन हाथ पलानी दो बाली पाजेब पायल नथिया खेल तथा 55000 नगर बक्से का ताला तोड़कर चोरी कर लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बखिरा पर मु0 आ0 सं0 309/ 2025 धारा 331 (4)305 बी एन एस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था।

10 सितंबर 2025 को वादी राम सिंह यादव पुत्र बुद्धिराम निवासी सेमरा थाना कोतवाली खैराबाद जनपद संत कबीर नगर द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद में दिनांक 8 सितंबर 2025 को वादी के घर के पास हाईवे के किनारे से मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा वादी का मोबाइल छीन लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खैराबाद पर मुकदमा आरक्षित संख्या 827/ 2025 धारा 304 (ए )बी एन एस के तहत मामला पंजीकृत किया गया था । दिनांक 10 सितंबर 2025 को कबीर चौरा मार्ग हाईवे काला गेट के पास दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई पड़े पुलिस की टीम के द्वारा दोनों अभियुक्त की तलाशी लेने पर एक अदत मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त एक अदत मोटरसाइकिल तथा 7500 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त आजाद निषाद उर्फ विरू निषाद पुत्र स्वर्गीय प्रमोद निषाद निवासी महुआ पार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर तथा दूसरा अभियुक्त अभिषेक निषाद पुत्र अमरदीप निषाद निवासी महुआ पार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर का निवासी हैं।दोनों अभियुक्तों से पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि हम तीन लोगों का एक गिरोह है हम तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं हम तीनों अपने मोटरसाइकिल से घूम फिर कर राह चलते लोगों का मोबाइल व पैसा छीन लेते हैं मोबाइल को बेचने से जो पैसा मिलता है। उसको आपस में बांट लेते हैं हम लोग रेकी करके चोरीया भी करते हैं और इन्हीं पैसों से अपना खर्च चलाते हैं दिनांक 9 सितंबर 2025 को हम दोनों अपने तीसरे साथी के साथ मिलकर बाइक से मगहर के पास हाईवे के किनारे टहल रहे एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर भागे थे तथा करीब 22 से 24 दिन पहले हम तीनों बखिरा थाना के मानपुर गांव में एक घर की खिड़की तोड़कर जेवरात तथा 55000 रुपए नगद चोरी किए थे हम लोग चोरी करके चोरी से मिले सामान को आपस में बांट लेते हैं । इस घटना की जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह द्वारा दिया गया।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी गण-

उप निरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल कांस्टेबल कृष्ण नारायण गौड़,कांस्टेबल गिरिजेश कुमार, कांस्टेबल अरुण कुमार मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...