संत कबीर नगर – झपटमारी के मामले में तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Oplus_16777216
झपटमारी के मामले में तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
संत कबीर नगर की 2 और बस्ती की 1 घटना का हुआ खुलासा, सामान बरामद।
संत कबीर नगर-
आज दिनांक 1 सितंबर 2025 को जनपद संत कबीर नगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में संत कबीर नगर पुलिस द्वारा 3 झपट मारी के मामले में 3 अभियुक्तों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
आज दिनांक 1 सितंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के द्वारा पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान जनपद में हुई झपटमारी की 3 घटनाओं का खुलासा करते हुए बताया कि महिपाल पुत्र अवधराज निवासी ग्राम लुहरा देवा थाना कोतवाली खलीलाबाद दूसरा अभियुक्त सूरज अग्रहरि पुत्र लक्ष्मी प्रसाद निवासी ग्राम लहुरा देवा थाना कोतवाली खलीलाबाद तीसरा अभियुक्त रोहित पुत्र लाल जी निवासी ग्राम जगदीशपुर थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती के निवासी हैं । तीनों अभियुक्तों द्वारा बीते दिनों झपट मारी की घटना को अंजाम दिया गया जो निम्नवत है।
पहली घटना दिनांक दिनांक 21 अगस्त 2025 को पीड़िता श्रीमती नैना देवी पत्नी मखदूम निषाद निवासी भैंस पांडे थाना मुंडेरवा जनपद बस्ती द्वारा थाना मुंडेरवा ने दिनांक 18 अगस्त 2025 को पीड़िता अपने खेत में नीति कर रही थी ,तभी दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा खेत में घुसकर पीड़िता के गले का मंगलसूत्र छीन कर भाग जाने के संबंध में पीड़िता द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिस पर थाना मुंडेरवा पर मु0 आ0 सं0 163/ 2025 धारा 304 बी0एन0एस0 के तहत पंजीकृत किया गया था।
दूसरी घटना दिनांक 28 अगस्त 2025 को श्रीमती रिंकी देवी पत्नी अमरजीत निवासी तेनुहारी दोयम थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संत कबीर नगर के गले से चूरेब रेलवे क्रॉसिंग के पास दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झपटा मार कर मंगलसूत्र छीनकर भाग जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मुं0अ0स0795/2025 धारा 304(1) बी0 एन0 एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था। इन तीनों झपटमारी की घटनाओं में तीनों अभियुक्तों के द्वारा घटना को अलग अलग जगहों पर अंजाम दिया गया।
घटनाओं को देखते हुए थाना कोतवाली खलीलाबाद द्वारा तीनों अभियुक्तों की धारा 317(2),112 बी0 एन0 एस0 की बढ़ोतरी की गई।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम तीनो दोस्त है, हम में से एक सुनसान जगह पर रेकी करके आगे रहता है और आने जाने वालों पर नजर रखता और बाकी दो लोग महिलाओं के गले से मंगलसूत्र झीन लेते हैं। दिनाँक 18.08.2025 को थाना मुण्डेरवा क्षेत्र के भैसापाडे गांव से आगे सुनसान जगह पर रोड के किनारे स्थित खेत के पास खड़े होकर के एक महिला जो अपने खेत की निराई कर रही थी, हमने उसके गले में मंगलसूत्र देखा तो उसके गले से मंगलसूत्र को छिन कर अपने मोटरसाइकिल से हम लोग भाग गये। उसके बाद हम तीनो ने दिनाँक 28.08.2025 को चुरेब रेलवे क्रासिंग के पास सुनसान जगह पर एक पैदल महिला के गले में पहनी मंगलसूत्र को गर्दन के पीछे से झपट्टा मारकर छीना था, दूसरे दिन दिनाँक 29.08.2025 को चंगेरा मंगेरा गांव के पास हम तीनो लोग लोगों ने एक महिला की गले से मंगलसूत्र झपट्टा मारकर छीना था। आज हम तीनो लोगो नें लहुरादेवा गांव पर आपस में यह राय मशवरा किये कि छीनी गयी तीनो मंगलसूत्र को हमलोग बेच कर पैसा आपस में बाट कर लेगें, इसलिए हमतीनो लोग ग्राहक की तलाश के लिए खलीलाबाद के लिए जा रहे थे।
गिरफ्तार करने वाले अधिकारी /कर्मचारीगणः-
1. उ0नि0 श्री राम वशिष्ट चौकी प्रभारी कांटे, हे0का0 हरि प्रकाश, का0 संजय प्रसाद, का0 शिवम यादव, का0 पंकज विश्वकर्मा, का0 सतेन्द्र कुमार यादव । 02. सर्विलांस सेल- का0 ज्ञानप्रकाश सिंह, का0 अमरजीत मौर्या, का0 नीतीश कुमार ।