संत कबीर नगर – गोलियों की तड़तराहट से गुंजा खलीलाबाद बाईपास, गोली लगने से युवक हुआ घायल।
Oplus_16908288
गोलियों की तड़तराहट से गुंजा खलीलाबाद बाईपास, गोली लगने से युवक हुआ घायल।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
बीती रात 8 बजकर 45 मिनट पर खलीलाबाद बाईपास पर अचानक गोलियों की तड़तराहट से पूरा बाईपास सदमे में आ गया, जब तक लोग कुछ समझ पाते तब सारा मामला समझ में आया कि एक व्यक्ति खून से लथपथ सड़क पर पड़ा तड़प रहा था और गोलियां चलाने वाला व्यक्ति घटनास्थल से फरार हो गया।
आपको बताते चले कि घटना में घायल युवक के रिश्तेदार ने मीडिया को बताया कि 28 वर्षीय संतोष त्रिपाठी पुत्र काशी नाथ त्रिपाठी ग्राम रंधौली तहसील सहजनवां निवासी को खलीलाबाद बाईपास पर करीब 8 बजकर 45 मिनट के करीब की है आपसी पुरानी रंजिश के चलते आलोक सिंह निवासी अनई संत कबीर नगर ने खलीलाबाद बाईपास पर संतोष त्रिपाठी पर पिस्टल से लगातार फायरिंग कर दिया जिससे संतोष त्रिपाठी बुरी तरह से घायल हो गया।और आलोक सिंह मौके से फरार हो गया ।
घायल अवस्था में संतोष त्रिपाठी को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जिला चिकित्सालय के डाक्टरों ने संतोष त्रिपाठी को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना द्वारा मीडिया को बताया गया कि इस घटना जांच किया जायेगा और घटना में दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मीडिया से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना-
