संत कबीर नगर – घर मे घुसे चोरो ने गृहस्वामी से किया मारपीट, जेवर लेकर हुए फरार!

Oplus_16908288
घर मे घुसे चोरो ने गृहस्वामी से किया मारपीट, जेवर लेकर हुए फरार!
हैंसर ब्लाक परिसर में स्थित ग्राम पंचायत अधिकारी के निवास पर हुई घटना !
धनघटा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा !
धनघटा, संतकबीर नगर !
हैसर बाजार ब्लाक परिसर में स्थित ग्राम पंचायत अधिकारी के निवास पर गुरुवार की रात लगभग साढ़े दस बजे घुसे चोरो ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा एक जोड़ी सोने का कंगन, एक सोने का माला व एक मंगलसूत्र लेकर फरार हो गए। घटना के समय परिवार मुठही कला गांव में एक ब्रह्मभोज में शामिल होने गया हुआ था। रात साढ़े दस बजे आवास पर लौटे पंचायत अधिकारी के पति ने जब दरवाजा खोला तो घर मे दाखिल चोरो ने उनको मारपीट कर घायल कर दिया और जेवर लेकर फरार हो गए।
हैंसर ब्लाक में कार्यरत ग्राम पंचायत अधिकारी शैलजा मिश्रा गुरुवार की शाम आवास पर ताला बंद कर पति रणविजय मिश्र के साथ अपने मायके मुठही कला गांव में एक ब्रह्मभोज में शामिल होने गयी थी। रात साढ़े दस बजे रणविजय मिश्र पत्नी को मायके में छोड़कर ब्लाक स्थित आवास पर पहुंचे। बाहर दरवाजे पर लगा ताला खोल घर मे घुसे तो वहां आवास के पिछवाड़े से आये चोरो को चोरी करते देखा। जब तक शोर मचाते तब तक चोरो ने किसी धारदार हथियार से रणविजय मिश्र पर वार करने लगे। चोरो ने रणविजय मिश्र को मारने पीटने के बाद जेवर लेकर भागने में सफल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पडताल शुरू कर दिया। रणविजय मिश्र ने बताया कि चोर पीछे से बाउंड्री लांघ अंदर पहुंचे। पीछे लोहे के चैनल में लगे ताले को खोल कर घर के अंदर दाखिल हुए। वहां रखी अलमारी में लगे लाकर को तोड़कर उसमें रखे जेवर उठा ले गए। उन्होंने बताया कि घटना के समय मैं पहुंचा लेकिन जब तक कुछ समझ पाता तब तक चोर ने अचानक हमला बोल दिया। चोरी की घटना की जानकारी होने पर आसपास के लोग मौके पर जुट गए।
इस संबन्ध में प्रभारी निरीक्षक जे.पी. दूबे ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुतगयीं है। शीघ्र मामले का वर्क आउट होगा।