संत कबीर नगर- गो तस्करो व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 2 के पैर में लगी गोली।
Oplus_16908288
गो तस्करो व पुलिस के बीच चली गोलियां, गोलियों की तड़तराहट से गुंजा रेक्सा कला का बगीचा।
मुठभेड़ दो गो तस्करो के पैर में लगी गोली।
मौके से तीन गो तस्कर फरार,पुलिस द्वारा तलाश जारी।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर-
दिनांक 08 जनवरी 2026 को प्रातः 4.30 बजे दुधारा थाना क्षेत्र ग्राम रेक्सा कला के पूरब स्थिति एक बाग में मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो गो-तस्करों को गिरफ्तार किया। गो-तस्करों को भागने के बाएं पैर में गोली लगी है। दोनों के पास 100 किलोग्राम गोमांस, अवैध हथियार और अन्य सामान बरामद हुआ। तीन अन्य गो-तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से हुए फरार।
आपको बताते चले कि आज प्रातः काल 4:30 बजे रेक्सा कला के पूरब स्थिति एक बाग गो-तस्करों के होने की पुलिस को जानकारी मिली। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर उन लोगों द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया। पुलिस के जवाबी फायरिंग में 50 वर्षीय इकलाख पुत्र झिनक निवासी कथक पुरवा थाना रुदौली जनपद बस्ती व 28 वर्षीय अलाउद्दीन उर्फ कोईल पुत्र वकील निवासी रक्सा कला थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के पैर में गोली लगा जिससे दोनों युवक घायल हो गए।
पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, घायल दोनों अभियुक्तों को C.H.C. सेमरियावां अस्पताल ले गया। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है। दोनों के पास एक-एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक-एक जिंदा कारतूस, एक-एक खोखा, एक-एक नाजायज चाकू बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 100 किलो प्रतिबंधित मांस, मांस को रख कर काटने वाला ठेहा, 02 दांव, तराजू बाट और रस्सी बरामद हुआ है। मुठभेड़ के दौरान तीन गो-तस्कर रात के अधेरे का लाभ उठाकर भाग गए। एसपी संदीप कुमार मीना द्वारा जिला अस्पताल पहुंच जानकारी ली। साथ ही फरार गौ तस्करों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है फरार गौ तस्करों की गिरफ्तारी जल्द हो सके।
