संत कबीर नगर – DM व SP ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण।
Oplus_16908288
छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से DM व SP ने किया विभिन्न घाटों का निरीक्षण।
कोतवाली खलीलाबाद स्थित पक्का पोखरा, मगहर स्थित आमी घाट व गन्ना मिल पोखरा मोती तिराहा खलीलाबाद का निरीक्षण कर, दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश !
संतकबीर नगर-
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को सकुशल, सुरक्षित एवं व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतकबीर नगर आलोक कुमार व पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर संदीप कुमार मीना द्वारा संयुक्तरुप से थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत पक्का पोखरा खलीलाबाद, मगहर स्थित आमी घाट व गन्ना मिल पोखरा मोती तिराहा खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया ।

निरीक्षण के दौरान घाट पर सफाई कार्यों, अस्थायी चेंजिंग रूम, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेडिंग, गोताखोरों की तैनाती, चिकित्सा शिविर, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा बलों की तैनाती का जायजा लिया । संबंधित अधिकारी / कर्मचारी को निर्देश दिए कि घाट पर किसी भी प्रकार की कमी न रहे तथा श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो । जिसमें घाट की गहराई चिन्हांकन एवं बैरिकेडिंग, गोताखोरों एवं मोटर बोट की तैनाती, चिकित्सा दल एवं एम्बुलेंस की स्थायी व्यवस्था, पर्याप्त पुलिस बल एवं पीएसी की तैनाती, घाट परिसर में सीसीटीवी कैमरे एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पार्किंग स्थल का चिन्हांकन एवं यातायात प्रबंधन की निगरानी की गई ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षु श्री अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, पीआरओ पुलिस अधीक्षक श्री पी0के0 गुप्ता सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
