संत कबीर नगर – DM ने प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर का किया औचक निरीक्षण ।
DM ने प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र व हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर का किया औचक निरीक्षण ।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या व शिक्षामित्र का वेतन बाधित करने का दिया निर्देश।
पर्यवेक्षणीय दायित्वों का ठीक से निर्वहन न करने के कारण खंड शिक्षा अधिकारी बघौली के वेतन बाधित करने का दिया निर्देश।
संत कबीर नगर ।
जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय झीनखाल (बंजरिया), आंगनबाड़ी केंद्र व वेलनेस सेन्टर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा बघौली शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झीनखाल (बंजरिया ) का औचक निरीक्षण के दौरान सड़क सें सटे स्कूल का रास्ता बहुत खराब पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए खंड शिक्षा आधिकारी बघौली निधि श्रीवास्तव को निर्देशित किया तथा कहा कि प्रधान सें समवन्य बनाकर बच्चों को आने जाने के दृष्टि गत शीघ्र रास्ता ठीक कराया जाये।

निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह उपस्थित मिलीं तथा 38 बच्चों के सापेक्ष 24 बच्चें उपस्थित मिले ।
जिलाधिकारी छोटे बच्चों सें उनके पठन-पाठन के स्तर का आकलन किया गया। स्कूल में साफ – सफाई की कमी पाए जाने पर सफाई कर्मी का वेतन बाधित करते का निर्देश दिया।

विद्यालय में बच्चों के भोजन हेतु चावल व आटे की उपलब्धता नहीं पाए जाने, भोजन का सामान एमडीएम कक्ष से इतर रखे जाने, विद्यालय में साफ-सफाई का अभाव, शौचालय में गंदगी एवं भोजनालय में सीमेंट व ब्लीचिंग पाउडर पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या का वेतन रोकने हेतु निर्देशित किया गया है। शिक्षामित्र सुमन देवी के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी द्वारा वेतन रोकने का निर्देश देने के साथ-साथ इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा स्कूल कैम्पस में आंगनवाड़ी केंद्र झीनखाल प्रथम के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी सहायिका उपस्थिति पाई गईं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री अनुपस्थिति रहीं। केंद्र पर 20 बच्चों के सापेक्ष 7 बच्चें उपस्थित मिले। केंद्र प्रभारी अनुपस्थित मिलीं।

जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी बघौली द्वारा पर्यवेक्षणीय दायित्व सही नहीं पाए जाने पर वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है।
विद्यालय परिसर में रास्ते में ईंटों का इधर-उधर बिखरने, तथा रास्ता अवरुद्ध होने, सफाई कर्मी द्वारा नियमित साफ-सफाई न करने की शिकायत तथा आरसीसी सेंटर संचालित नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए इस संबंध में जिला पंचायत राज अधिकारी से स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय में पठन-पाठन के स्तर की भी जांच करते हुए बच्चों से फीडबैक लिया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सीएचओ द्वारा तीन मरीजों को देखा गया था, वैलनेस सेंटर पर 38 प्रकार की दवाइयां उपलब्ध पाई गई। डायबिटीज किट की उपलब्धता नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निरीक्षण कर आवश्यक चिकित्सीय उपकरणों व दवाइयां को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया है।
मौके पर वॉशरूम का संचालन खराब पाए जाने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया।
