संत कबीर नगर – धनघटा विधायक गणेश चौहान ने नियुक्त किये प्रतिनिधि !
Oplus_16908288
विधायक धनघटा ने नियुक्त किये प्रतिनिधि !
धनघटा में बैठक में चर्चा के दौरान हुई नियुक्ति !
धनघटा- सन्तकबीर नगर !
संत कबीर नगर जिले के विधायक धनघटा गणेश चन्द चौहान ने बुधवार को धनघटा विधान सभा क्षेत्र में अपने प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए सूची जारी की है। साथ ही विधायक प्रतिनिधियों के बीच क्षेत्र का बंटवारा करते हुए जनता तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दिया है। विधायक द्वारा नियुक्त किये गये विधायक प्रतिनिधियों की सूची में पुराने व युवा चेहरे को शामिल किया है। विधायक गणेश चन्द चौहान ने बुधवार को पांच प्रतिनिधियों की सूची जारी किया। इसमे विकास खण्ड हैंसर क्षेत्र से रमाकांत निषाद, पौली से पुराने चेहरे घनेन्द्र पांडेय, नाथनगर से राजेन्द्र राय, नगर पंचायत हैंसर धनघटा से विजयसेन सिंह, नगर पंचायत हरिहरपुर से अमित श्रीवास्तव को नियुक्त किया। विधायक गणेश चन्द चौहान ने सभी प्रतिनिधियों को बधाई व शुभकामना दी। साथ ही सभी प्रतिनिधियों को अपने-अपने कर्तव्यों का पूरी ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निर्वह्न करने का निर्देश दिया। विधायक ने धनघटा स्थित अपने आवास में सभी नवनियुक्त प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी लोगों को अपने कार्यों को समझाते हुए सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में तेजी लाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष फतेह बहादुर उर्फ जोखई सिंह, ग्राम परशहर पूर्वी प्रधान गणेश पांडेय, चिक्कन सिंह, जनमेजय मिश्रा, राणा सिंह, सर्वेश पांडेय, सच्चिदानन्द पांडेय, राजन पांडेय, अंकुर पांडेय, शुभम पांडेय, धर्मवीर चौहान, महेंद्र चौहान, दिनेश कसौधन, रणधीर पाल, विनोद गोस्वामी आदि लोगो ने नियुक्ति सभी प्रतिनिधियों को बधाई दी।
