संत कबीर नगर – दलित रेप पीड़िता के घर पहुंचे सदर विधायक अंकुर राज तिवारी !
Oplus_16908288
दलित रेप पीड़िता के घर पहुंचे विधायक अंकुर राज तिवारी !
मामले की होगी निष्पक्ष जांच , दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा – अंकुर राज तिवारी (सदर विधायक खलीलाबाद) ।
संतकबीर नगर।
खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई दलित छात्रा से रेप की घटना को लेकर सदर विधायक अंकुर राज तिवारी शुक्रवार को पीड़िता के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर घटना की पूरी जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
सदर विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से भी बातचीत की और मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रशासन से हर स्तर पर कार्रवाई कराई जाएगी।
इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना से फोन पर वार्ता कर पूरे मामले की प्रगति के बारे में जानकारी ली और पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर विशेष निर्देश दिए। कहा कि आरोपियों के विरुद्ध एक ऐसी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए जिससे कि वह लोगों के लिए नजीर बन सके। ताकि, कोई गरीब की इज्जत से खिलवाड़ ना कर सके। इसके अलावा डीएम से भी बातचीत कर नगर पालिका में बने अवैध निर्माण को बुलडोजर की कार्रवाई कर ध्वस्त कराया जाए। बताया जाता है कि घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, वहीं विधायक के पहुंचने से लोगों में भरोसा जगा है कि न्याय अवश्य मिलेगा।
