संत कबीर नगर – साइबर फ्रॉड के मामलें में 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

0

Oplus_16908288

साइबर फ्रॉड के मामलें में 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

घटना में सम्मिलित 01 खातें में पुलिस ने सीज कराए 40,000 रुपये ।

संत कबीर नगर – 

जनपद संतकबीर नगर के कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम उस्का कलां निवासी सर्वदानन्द उपाध्याय पुत्र गोकर्ण उपाध्याय  ने साइबर क्राइम थाना खलीलाबाद में एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि आदित्य पाण्डेय जोकि मेरे बैंक का यूपीआई पासवर्ड जानता था ,अपने साथी सुजीत कुमार के साथ मिलकर मेरा 70,000 रु0 एक अन्य अकाउण्ट में ट्रांसफर कर लिये हैं तथा पूछने पर जान मारने की धमकी दे रहे हैं ।

जिसके आधार पर थाना साइबर क्राइम ने मु0अ0सं0 18/2025 धारा 303(2), 351(3), 317(2) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट पंजीकृत किया , आज दिनाँक 24.10.2025 को बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गयी ।

 इस घटना के संबंध में  सुजीत ने बताया गया कि मै किराना की दुकान चलाता हुं, सर्वदानन्द मेरे गांव के रहने वाले है । एक दिन आदित्य मेरे पास आये और बताये की सर्वदानन्द के खाते में पैसा है और मै उसका युपीआई पासवर्ड जानता हुँ कोई दूर का खाता या यूपीआई आईडी दो जिस पर पैसा ट्रांसफर कर आपस में बांट लिया जाय । पैसे की बात पर मेरे मन में लालच आ गया और मै अपने मकान में रहने वाले किरायेदार नीतु निवासी झांसी जो दिपावली के कारण घर गया है, को फोन करके एक नम्बर मांगा जिसपर पैसा ट्रांसफर करके पैसा प्राप्त किया जा सके । नीतु हमको अपने दोस्त का मोबाइल नम्बर बताया उस नम्बर पर मै और आदित्य मिलकर सर्वदानन्द को विश्वास में लेकर उनका मोबाइल ले लिये । सर्वदानन्द के मोबाइल का यूपीआई कोड आदित्य जानता था उसके माध्यम से चार बार में 70000 रुपया भिजवा दिये ।

इस घटना के संबंध में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनांक 24.10.2025 को मु0अ0सं0 18/2025 धारा 303(2), 351(3), 317(2) बीएनएस व 66D आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम जनपद संतकबीर नगर ने वांछित 02 अभियुक्तगण 1. सुजीत कुमार पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम उस्का कलां थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर , 2. आदित्य पाण्डेय पुत्र ऋषि पाण्डेय ग्राम उस्का कला थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीरनगर को एचआरपीजी कालेज से पहले सड़क किनारे लगे बेंच से गिरफ्तार किया । जिनके कब्जे से 30,000 रु0 नकद, 02 अदद मोबाइल, 03 अदद एटीएम व 01 अदद आधारकार्ड बरामद बरामद किया गया व घटना में सम्मिलित 01 खातें में 40,000 रुपये पूर्व में सीज कराए गए ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-

1. सुजीत कुमार पुत्र राधेश्याम चौहान निवासी ग्राम उस्काकला थाना को0 खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर ।

2. आदित्य पाण्डेय पुत्र ऋषि पाण्डेय ग्राम उस्का कला थाना कोतवाली खलीलाबाद संतकबीर नगर ।

बरामदगी का विवरणः-

30,000रु0 नकद, 02 अदद मोबाइल, 03 अदद एटीएम, 01 अदद आधारकार्ड तथा घटना में सम्मिलित 01 खातें में 40,000 रुपये पूर्व में सीज कराए गए ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश चौबे, उ0 नि0 श्री रमेश यादव, हे0 का0 हिन्दे आजाद, का0 रामप्रवेश मद्देशिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...